Magnetic stripe and Chip : दोस्तो इस पोस्ट में जानेंगे कि आखिर क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप और EMV चिप । आज के जमाने मे ऐसा कोई नहीं होगा जो ATM डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता हो। इनका उपयोग करना तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इन Cards के पीछे एक काली पट्टी( black strip) और आगे एक छोटी सी chip लगी होती है? आज हम इन दोनों के काम करने के तरीके और उनके बीच क्या difference है बताने वाले हैं।
Table of Contents
मैग्नेटिक स्ट्रिप क्या होती है?

कुछ समय पहले जो हमारे Debit card और credit card होते थे उनमें चिप नही लगी होती है । पहले केवल एक काली पट्टी लगी होती थी जो एक magnet की होती है । जिसमें card की पूरी जानकारी magnet के रूप में इकठ्ठा रहती थी। यह जो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता था वो पुराने जमाने के कैसेट टेप वाली technology से मिलती जुलती है।
इसे भी पढ़ें:
स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे ,नहीं तो बहुत पछताओगे
कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर , जानिए सिर्फ 2 मिनट में
मैग्नेटिक स्ट्रिप कैसे काम करती है?
दोस्तों जब भी आप अपना debit card या credit card किसी transaction मशीन में स्वाइप करते हैं, तो वह मशीन आपके मैग्नेटिक स्ट्रिप का डेटा read करती है और आपके लेनदेन के लिए जो आवश्यक जानकारी होती है उसको इकट्ठा करती है और आपका ट्रांजेक्शन सफल बनाती है ।
मैग्नेटिक स्ट्रिप के क्या नुकसान है ?

मैग्नेटिक स्ट्रिप जो है ये आपके डेटा को स्टोर करके रखती है । जो सिक्योरिटी का इश्यू तो बन जाता है।क्योंकि कोई भी हैकर अगर किसी भी तरह के क्लोनिंग मशीन का उपयोग करता है और उसमें अगर आप उसमें अपने कार्ड को स्वाइप करते है तो वो हैकर आपके कार्ड का क्लोन कार्ड बना के आपके साथ फ्राड कर सकता है आपका पूरा पैसा उड़ा देगा ।
इसीलिए इस क्लोनिंग से बचने के लिए अलग नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसे हम चिप एंड पिन के नाम से जानते है ।
EMV चिप क्या है ?

Debit card हो या credit card इनकी क्लोनिंग और फ्रॉड से बचने के लिए, EMV चिप तकनीक (Electronic Money Chip) का इस्तेमाल किया जाता है। इसे Chip And Pin के नाम से भी जाना जाता है । यह टेक्नोलॉजी यूरोप, मास्टरकार्ड और वीज़ा द्वारा मिल के बनाया गया है । इसीलिए इसे EMV (Europay, Mastercard, Visa) भी कहा जाता है।
EMV चिप कैसे काम करती है?
EMV चिप के आने से फ्राड होने का खतरा बहुत कम हो गया है। क्योंकि जब भी कोई ट्रांजेक्शन होता है EMV चिप हर ट्रांजैक्शन के लिए एक अलग Encrypted Transaction code बनाती है। अगर कोई हैकर इस code को चुरा भी लेता है, तो वह उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि वह सिर्फ़ एक बार के लिए ही valid होता है। इसलिए EMV chip कार्ड क्लोनिंग और फ्रॉड से काफी हद तक safe हैं।
निष्कर्ष: आखिर क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप और EMV चिप
आज हमने सीखा कि आखिर क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप और EMV चिप । Magnetic stripe और credit card हमारे card में एक महत्वपूर्ण कार्य करते है ।हमें अपने कार्ड की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी होता है । हमेशा अपना transiction pin एक यूनीक pin बनाना चाहिए।
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूले। धन्यवाद
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी