हेडफोन और इयरफोन का उपयोग आप सभी लोगों ने तो किया ही होगा । आपने इयरफोन और हेडफोन में जो jack होता है उसमें कुछ कट बने होते है जिनको आपने तो notice किया ही होगा । कुछ इयरफोन होते है जिसमें 1 कट होते है और कुछ ऐसे होते है जिनमें 2 और 3 कट होते हैं। क्या आपने सोचा है कभी की ये जो इयरफोन के जैक में ये रिंग बने होते है इसका क्या काम होता है।
Table of Contents
इयरफोन और हेडफोन के jack में रिंग का मतलब
किसी भी इयरफोन या हेडफोन में जो रिंग बने होते है ज्यादातर सभी लोगों को लगता है कि ये केवल ऐसे ही बने होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है इन सभी रिंग का कुछ न कुछ मतलब होता हैं। इनको अलग अलग पार्ट में devide किया जाता है।आईए जानते हैं सभी के बारे में।
इयरफोन और माइक में एक रिंग का मतलब

दोस्तो अगर आपको ईयरफोन या माइक में एक रिंग दिखाई दे तो समझ जाना कि वो इयरफोन या माइक mono microphone है।अब आप सोच रहे होगे कि ये mono microphone क्या होता है ? mono का मतलब होता है single, मान लो अगर आपके पास कोई वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए microphone है जिसमें केवल एक रिंग है तो इसका मतलब है कि वो केवल mono sound ही रिकॉर्ड करेगा ।
Mono sound का मतलब है कि जब आप इसे अपने कानों में दोनों ear phone लगा के सुनेगे तो वो sound केवल आपको एक ही तरफ सुनाई देगी। या तो लेफ्ट वाले हेडफोन में या फिर राइट वाले हेडफोन में सुनाई देगी
तो आप जब भी हेडफोन लेना तो देख के लेना । एक रिंग अधिकतर माइक्रोफोन या फिर माइक में देखने को मिलता है ।
इयरफोन और हेडफोन में 2 रिंग का मतलब

जब भी आप मार्केट में इयरफोन लेने जाते होगे तो किसी किसी इयरफोन में दो रिंग बनी होती है जिसका मतलब stereo होता है । जैसे एक रिंग में mono sound होती हैं वैसे हो stereo में दोनों लेफ्ट और राइट हेडफोन में आवाज आएगी ।इसमें जो पहला कट होता है वो लेफ्ट इयरफोन के लिए होता है तथा दूसरा कट राइट इयरफोन के लिए होता है । इन दोनों रिंग की वजह से ही हम अपने इयरफोन में गानों को दोनों लेफ्ट और राइट इयरफोन से सुन पाते हैं।
इसे भी पढ़ें :
Motherboard क्या होता है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन से होते हैं ?
Ransomware virus : क्या है और यह कैसे काम करता है, इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है ?
इयरफोन और हेडफोन में 3 रिंग का मतलब

दोस्तों मार्केट में आपको कुछ ऐसे इयरफोन या हेडफोन होते है जिसमें आपको तीन रिंग देखने को मिल जाएगी । अब आप यही सोच रहे होगे कि इन तीन रिंग का क्या मतलब होता है। तीन रिंग वाले इयरफोन का मतलब है इसमें आपको stereo sound तो सुनाई देगा ही लेकिन इसको आप माइक की तरह भी use कर सकते है मतलब इस इयरफोन से आप कॉल में किसी से बात कर सकते हैं क्योंकि इसमें माइक दिया होता है ।
इस इयरफोन के jack में जो पहला रिंग होता है वो left sound के लिए, दूसरा रिंग right sound के लिए और तीसरा रिंग माइक के लिए और एक इसमें ground के लिए होता है ।
निष्कर्ष
दोस्तों मार्केट में बहुत सी इयरफोन और हेडफोन रहती है जिसे हम अपने हिसाब से खरीद लाते है लेकिन हमें कुछ basic सी जानकारी नहीं होती है जिससे हमें जो चाहिए होता है वो नहीं मिल पाता है। अगर अब आप कभी इयरफोन और हेडफोन लेने जा रहे है तो ये रिंग को जरूर ध्यान से देखें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share जरूर करें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी
Share this