दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि किसी Android मोबाइल का कीबोर्ड कैसे change करें और वो 2 आसान तरीके कौन से है । जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते है तो उसमें default keyboard जो एक नॉर्मल black या white दिखने वाला keybord कंपनी की तरफ से सभी मोबाइल में रहता है ।
दोस्तो आज हम सभी अपनी सभी चीज को attractive दिखाना चाहते है चाहे वो घर हो , खुद को हो या Mobile को सभी को हम दूसरों से बेहतर दिखाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल को attractive बनाना चाहते है तो सही पोस्ट पढ़ रहे है आईए जानते है।
Table of Contents
मोबाइल का कीबोर्ड change करने के 2 तरीके
मोबाइल का कीबोर्ड change करना बहुत ही आसान है इसमें जो पहला तरीका है उसमें आपको एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा लेकिन इसके फीचर्स बहुत गजब के हैं जो आपके मोबाइल को अलग लुक देगे । और जो दूसरा तरीका है उसमें आपको कोई भी app download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
पहला तरीका : Led keyboard app का उपयोग करके
दोस्तो अगर आपको ज्यादा यूनिक keyboard चाहिए तो आपको Led keyboard app download करना होगा यह app play store मे आपको मिल जाएगा । अब आपको इसको download करके install करना है। अब जैसे ही आप इस ऐप को खोलेंगे आपके सामने बहुत सारे keyboard theme आ जाएंगे अब आपको जो पसन्द लगा लीजिए। ये theme बिल्कुल अलग और फ्री है ।
दूसरा तरीका : मोबाईल की keyboard setting में जाकर
दोस्तो कीबोर्ड change करने का यह तरीका बहुत ही आसान है। इसे change करने के लिए आपको keybord की सेटिंग में जाना है फिर आपको theme select करना है। अब आपके सामने बहुत सारे theme आ जाएगी आपको जो पसन्द आए वो सेलेक्ट करके आपको apply कर देना है आपका कीबोर्ड चेंज हो जाएगा ।
इसे भी पढ़ें :
Youtube के songs बैकग्रांउड में कैसे सुने? 100 % बिल्कुल फ्री में
Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ? जानिए सिर्फ 2 मिनट में
मोबाइल स्क्रीन ऑफ करके video recording कैसे करें? 101% working trick
ट्रेन टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा कटता है:2024 रेलवे के नियम
Conclusion
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में जाना है कि किसी भी andorid मोबाइल का कीबोर्ड कैसे change करते हैं। हमने keyboard change करने के दो आसान से तरीके बताए है । आपको जो आसान और अच्छा लगे उसका उपयोग करके अपना keyboard change कर सकते है । अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?
-
ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
पेंटोग्राफ: आज के इस समय में अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना है तो इसके लिए सबसे अच्छा साधन ट्रेन है। ट्रेन में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारे में हमें ज्यादातर पता तक नहीं होता है। ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो बिजली की आपूर्ति…
-
7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
Train interesting facts: दोस्तों आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में हम सभी लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए bus, car ,train या फिर हवाई जहाज का उपयोग करते हैं । Train का उपयोग आजकल बहुत होता है । लेकिन आपको इसके बहुत सी चीजों के बारे में नहीं पता होगा…
-
मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
दोस्तों आप सभी ने मालगाड़ी तो जरूर देखी होगी और उसमें लगे डिब्बे भी देखे होगे । क्या आपको पता है मालगाड़ी में बहुत तरह के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाता है।आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि मालगाड़ी में कौन कौन से डिब्बे इस्तेमाल किया जाता है और उन सभी में क्या अन्तर होता…