Mobile processor: दोस्तो जब भी हमें कोई नया मोबाइल लेना होता है तो हम बात करते है उसके कैमरा, सॉफ्टवेयर, डिजाइन, अपडेट और भी कई चीजें । लेकिन सभी लोग प्रोसेसर को भूल जाते है । आज हम इस पोस्ट में यही जानेंगे कि कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर। एक बेस्ट प्रोसेसर वाला मोबाइल खरीदने के लिए पैसे के साथ -2 दिमाग भी होना जरूरी है।
Table of Contents
आखिर क्यों प्रोसेसर इतना जरूरी है ?
किसी मोबाइल का परफॉर्मेंस उसका आधार उस मोबाइल का प्रोसेसर होता है । प्रोसेसर का काम आपके मोबाइल में apps को open करने में, game खेलने और भी कई मल्टीटास्किंग काम करने में होता है। अगर आपने गलत प्रोसेसर को चुन लिया है तो आपका मोबाइल धीमा चल सकता है , app क्रैश हो सकते हैं और आपको गेम खेलने में भी problem आ सकती है।
10 हजार के अंदर में कौन कौन से प्रोसेसर है जो बेस्ट है
दोस्तों अगर आपका बजट 10 हजार तक का है तो आपको इसमें दो प्रोसेसर है । पहला है snapdragon 4 Gen 2 जिसको हम छोटा पैक बड़ा धमाका बोलते हैं और दूसरा है MediaTek Dimensity 6100+ 5g प्रोसेसर । 10,000 के अंदर ये दोनों प्रोसेसर बेस्ट प्रोसेसर है।ये snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर poco m6 pro में देखने को मिलेगा और दूसरा MediaTek Dimensity 6100+ 5g Narzo 70x में मिल जायेगा।
इसे भी पढ़ें :
स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे ,नहीं तो बहुत पछताओगे
Top 5 mind blowing websites on internet जो आपको चौका देगी
15 हजार के अंदर बेस्ट प्रोसेसर वाले फोन
दोस्तो आपका बजट 15 हजार तक का है तो 15,000 के अंदर दो बेस्ट प्रोसेसर है। पहला है Snapdragon 6 Gen 1 और दूसरा है MediaTek Dimensity 7050। ये जो दोनों प्रोसेसर है आपको ralme P1 और vivo T 3x में देखने को मिलेगा। ये जो दो प्रोसेसर है इनमे आपको परफॉरमेंस प्राइस के हिसाब से बहुत अच्छी देखने को मिलेंगे। गेमिंग में आप इनमे बहुत अच्छी कर सकते हो।
20 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रोसेसर

अगर आपका बजट 20 हजार का है तो आपको इसमें 3 प्रोसेसर मिल जाते है।
- MedeaTek Dimensity 7200 5g
- MedeaTek Dimensity 7250 5g
- Snapdragon 7s Gen 2
25 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रोसेसर
दोस्तों अगर आपका बजट 25 हजार तक का है तो आप ये 3 प्रोसेसर वाले फोन ले सकते हो।
25 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रोसेसर

दोस्तों अगर आपका बजट 25 हजार तक का है तो आप ये 3 प्रोसेसर वाले फोन ले सकते हो
- MedeaTek Dimensity 8300 5g
- Snapdragon 7Gen 3
- MedeaTek Dimensity 8200 5g
30 हजार में मिलने वाले बेस्ट प्रोसेसर

दोस्तों अगर आपका बजट 30 हजार तक का है तो आप ये 3 प्रोसेसर वाले फोन ले सकते हो । ये बहुत haigh quality वाले प्रोसेसर होते है ।
- Snapdragon 8Gen 3
- Snapdragon 7+ Gen 3
- Snapdragon 8+ Gen 1
ये तीनों प्रोफेसर आपको , Poco F6 , Realme GT 60 aur I Q new 7 pro जैसे फोन में मिल जायेगे
40 हजार या इससे ऊपर मिलने वाले बेस्ट प्रोसेसर
अगर आप 40 हजार या इससे ऊपर का फोन खरीदते है तो आपको केवल Snapdragon 800+ series प्रोफेसर वाले ही फोन लेने चाहिए।
हम कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर
अगर आप गेम नहीं खेलते और आपको केवल नार्मल ही काम रहता है फोन में तो आपको 15 से 20 हजार तक वाले ही फोन खरीदने चाहिए इनका प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है। इससे ज्यादा का खरीदना पैसे की बर्बादी होगी । हा अगर आप गेम खेलते है और आपको बहुत सिनेमेटिक अनुभव चाहिए तो आप 30 हजार 40 हजार वाले फोन खरीदिए । जिनका प्रोसेसर High quality का रहता है ।
निष्कर्ष (कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर )
दोस्तो हमने पोस्ट में बताया है कि कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर। आपको हमेशा अपने बजट और प्रोसेसर के हिसाब से ही फोन खरीदने चाहिए।अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें।
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी
[…] में ज्यादा कुछ change नहीं हुआ है । इसमें flexible amoled 120hz display का उपयोग किया गया है जो…