Train ticket cancellation charges : दोस्तों रेलवे से यात्रा करना काफी सुविधाजनक है और सस्ता भी है । लेकिन अगर हमने रेलवे की कन्फर्म टिकट ले लिया है और किसी कारणवश आप यात्रा नहीं करना चाहते है और टिकट कैंसिल करना चाहते है तो फिर रेलवे आपसे टिकट कैंसिल करने का कुछ चार्ज लेता है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि ट्रेन टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा कटता है।
Table of Contents
जानिए ट्रेन टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा कटता है ? रेलवे के नियम
दोस्तों नीचे दी गई जानकारी रेलवे की website से ली गई है अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो रेलवे की साइट visit कर सकते हैं
48 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करने में लगने वाला टैक्स
AC First Class/Executive Class के लिए 240 रुपए
AC 2 Tier/First Class के लिए 200 रुपए
AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy के लिए 180 रुपए
Sleeper class के लिए 120 रुपए
Second class के लिए 60 रुपए
इसे भी पढ़ें: irctc app से टिकट कैंसिल कैसे करें
48 से 12 घंटे के भीतर लगने वाला टैक्स
दोस्तो अगर कोई कन्फर्म टिकट 48 घंटे के भीतर और ट्रेन के निर्धारित समय से 12 घंटे पहले तक रद्द किया जाता है तो शुल्क ई-टिकट किराए का 25 परसेंट या ऊपर बताई न्यूनतम फ्लैट दर में से जो भी ज्यादा हो, उतना लगेगा.
12 से 4 घंटे के भीतर लगने वाला टैक्स
12 घंटे से कम समय और निर्धारित समय से चार घंटे पहले और समय चार्ट तैयार होने तक कैंसिल किए गए टिकटों के लिए, cancellation charges टिकट किराये का 50 परसेंट है.
चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल करने में लगने वाला टैक्स
दोस्तो आपको बता दे चार्ट तैयार होने के बाद टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है. ऐसे मामलों के लिए ऑनलाइन TDR फाइलिंग का इस्तेमाल करें । अगर ट्रेन के निर्धारित से चार घंटे पहले तक ऑनलाइन TDR फाइल नहीं किया गया है, तो कन्फर्म रिजर्वेशन वाले टिकटों पर कोई भी किराया वापसी नहीं होगी.
Conclusion (ट्रेन टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा कटता है)
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताया है कि ट्रेन टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा कटता है । आपको समझ में आ हु गया होगा कि टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा देना पड़ेगा । अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों में share करना न भूलें।