Water bottle Cap colour: दोस्तो आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि पानी के बोतल के ढक्कन अलग -2 रंग के क्यों होते है ? आजकल सभी लोग पानी की बोतल खरीद कर पीते है । लेकिन कभी उस पर ध्यान नहीं देते हैं कि जो बोतल हम खरीद कर पी रहे हैं ,उस बोतल के ढक्कन का रंग कौन सा है और इसका एक मतलब भी होता है।आप भी सोच रहे होगे कि क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है । जी हां दोस्तों बोतल में लगे ढक्कन के रंग का अलग अलग मतलब होता हैं।
Table of Contents
आखिर हमें पानी के बोतल की आवश्यकता क्यों होती है ?
आज से कई साल पहले हमारे पूर्वज पानी पीने के लिए नदी , तालाब , और झील का पानी पीकर अपना गुजारा कर लेते थे । लेकिन आज के इस मॉडर्न जमाने में हम पानी की जगह जहर पी रहे है । अगर हम हैंडपंप का भी पानी पीते है तो वो भी इतना प्रदूषित हो चुका है कि वो हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है । जिससे पेट में स्टोन 🪨 हो जाती है । इससे बचने के लिए हम वाटर बोतल या फिर RO के पानी का इस्तेमाल करते है।
पानी के बोतल का ढक्कन पानी की शुद्धता बताता है
दोस्तो जब भी हम कही यात्रा कर रहे होते है या बाहर कही बाजार में होते है तो हम पानी पीने के लिए वाटर बोतल लेते है लेकिन हम ये गौर नहीं करते कि बोतल के ऊपर कौन सा रंग का ढक्कन लगा हुआ है । दोस्तो बोतल के ऊपर लगा ढक्कन ये बताता है कि बोतल के अन्दर का पानी कैसा है वह पानी कितना शुद्ध है ।
इसे भी पढ़ें:
मोबाइल का चार्जर असली है या नकली कैसे पता करे ? सिर्फ 2 मिनट में
Youtube के songs बैकग्रांउड में कैसे सुने : 100%working ट्रिक
जानिये पूरी डिटेल में पानी के बोतल के ढक्कन अलग -2 रंग के क्यों होते है ?
जब भी हम बोतल खरीदते हैं तो केवल उसकी एक्सपायरी चेक करते है लेकिन ये चेक करना भूल जाते है कि बोतल के अन्दर का पानी कैसा है वो आपके लिए सही है या नहीं ।आइए जानते हैं पानी के बोतल के ढक्कन अलग -2 रंग के क्यों होते हैं ?
लाल रंग के ढक्कन का मतलब
अगर बोतल के ऊपर लाल रंग का ढक्कन लगा है तो समझ जाओ कि पानी कार्बोनेटेड या स्पार्कलिंग पानी है
काला रंग के ढक्कन का मतलब
अगर बोतल के ऊपर काले रंग का ढक्कन लगा हुआ है तो बोतल के अंदर अल्कलाइन या प्रीमियम पानी है
सफ़ेद रंग के ढक्कन का मतलब
बोतल पर लगे सफेद रंग का ढक्कन का मतलब होता है कि इसमें मौजूद पानी प्रोसेस्ड है। इसका अर्थ कि उस पानी को मशीन द्वारा शुद्ध करके बॉटल में भरा गया है।
नीला रंग के ढक्कन का मतलब
बोतल पर लगा नीला ढक्कन यह बताता है कि उसमें मौजूद पानी झरना से लिया गया है।
हरा रंग के ढक्कन का मतलब
पानी की बोतल पर लगा हरा रंग का ढक्कन का मतलब है उसमें भरा पानी फ्लेवर्ड water है।
BIS CARE APP से पता करे बोतल कम्पनी की है या fake है
दोस्तो BIS CARE APP भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा ऐप है जिससे आप पानी की बोतल किस कंपनी की है और खा मैन्युफैक्चर की गई है सब पता चला जाता है । इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके varify licence मे licence number डाल के पता लगा सकते हैं।
निष्कर्ष (पानी के बोतल के ढक्कन अलग -2 रंग के क्यों होते है)
हमने इस आर्टिकल में बताया है कि पानी के बोतल के ढक्कन अलग -2 रंग के क्यों होते है और इसका क्या मतलब होता है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।