मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?

दोस्तों आप सभी ने मालगाड़ी तो जरूर देखी होगी और उसमें लगे डिब्बे भी देखे होगे । क्या आपको पता है मालगाड़ी में बहुत तरह के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाता है।आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि मालगाड़ी में कौन कौन से डिब्बे इस्तेमाल किया जाता है और उन सभी में क्या अन्तर होता है।

मालगाड़ी के डिब्बों प्रकार

दोस्तों मालगाड़ी में जो डिब्बे लगे होते है उनको wagon कहते है । यह बहुत प्रकार के होते है आइए डिटेल में जानते है।

1. BCN ( Bogie Covered Pneumatic Break)

इस प्रकार के wagon ऊपर से cover रहते है ।इसमें वैसी चीजें ले जाई जाती है जिनको बारिश से बचाना हो । जैसे सीमेंट, अनाज इत्यादि। यह wagon लाल और नीले हो सकते है । BCN के कई वैरायटी आती है ।

2. BOXN ( Box Open pneumatic break )

इस प्रकार के डिब्बे BCN की तरह होते है बस इसमें ऊपर का कवर हटा दिया जाता है । इस प्रकार के डिब्बों से वैसी चीजें ले जाई जाती है जिन्हें भीगने का कोई डर न हो । जैसे सीमेंट, गिट्टी इत्यादि।

3.BTPN (Box Tanker Petrol Pneumatic  Break)

दोस्तों इस प्रकार के डिब्बे टैंकर की तरह होते है इसलिए इसे BTPN नाम दिया गया है । इसका काम पेट्रोल, दूध, एलपीजी इत्यादि तरल चीजों को ले जाने में उपयोग में लाया जाता है।

4. BOB या Hooper wagon

इस प्रकार के wagon भी ऊपर से खुले होते है बस इसका काम थोड़ा अलग होता है । इस wagon में आगे हैंडल लगी होती है । जिसका काम wagon में लोड गिट्टी या कोयला को नीचे गिराना होता है । इससे किसी मजदूर की जरूरत नहीं पड़ती इसके अंदर का समान उतरने के लिए ।

5.BLC wagon

इस प्रकार के wagon पूरी तरह खाली होते है इसमें कुछ नहीं बना होता केवल नीचे का ढांचा होता है और आगे पीछे wagon में कुछ खांचे बने होते है । इस wagon का काम कंटेनर को ले जाना होता है ।

6. BRN या Flat wagon

इस प्रकार के wagon भी BLC wagon की तरह होते है बस इसमें कोई खांचे नहीं होते हैं यह पूरी तरह फ्लैट होते है। इसका उपयोग आर्मी की गाड़ी , किसी ठोस wire रोल जैसे सामानों को ले जाने में उपयोग किया जाता है । किसी आर्मी गाड़ी को लोड करके ले जाना roll on और उतारना roll off कहते हैं जिसे शॉर्ट में ro ro कहते है

7. NMG rake ( New Modified Goods wagon)

इस प्रकार के wagon को पुराने पैसेंजर डिब्बों को मोडिफाई करके बनाते है । इसमें पैसेंजर डिब्बे के सभी सीटें हटाकर खिड़की बंद कर दी जाती है । इस प्रकार के wagon बनाने के लिए पैसेंजर डिब्बे को 21 साल पुराना होना चाहिए । यह 12 टन लोड रोकने में सक्षम होते है । समान इसमें ज्यादा सुरक्षित होता है । इसका उपयोग कार, मोटरसाइकिल को ले जाने में किया जाता है ।

मालगाड़ी के डिब्बे में लिखे वापसी का मतलब

दोस्तों मालगाड़ी के डिब्बे में आपने देखा होगा वापसी 01-21 लिखा रहता है। क्या आपने सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है।  इस wagon में लीखे नम्बर में जो पहले लिखा होता है वह महीना और बाद वाला वर्ष होता है । इसका मतलब हुआ इस तारीख में इस wagon को यार्ड में मरम्मत के लिए जाना है ।

Not to be loose shunting का क्या मतलब है?

दोस्तों यार्ड में मालगाड़ी खड़ी करने के लिए उस जगह को थोड़ा ढलाव दार बनाते है जिससे गाड़ी का इंजन हटाने के बाद उसमें लगे डिब्बे उस ढलाव में पीछे की तरफ चले जाएं जहां एक स्प्रिंग की सहायता से रोक दिया जाता है । उस ढलाव में अपने आप पीछे जाने वाले प्रोसेस को loose shunting कहते हैं। अब अगर पेट्रोल , एलपीजी से भरी मालगाड़ी का loose shunting करेंगे तो वह बाहर निकलने का डर रहता है इसीलिए इसमें not to be loose shunting लिखा होता है ।

Conclusion:
मालगाड़ी से बहुत प्रकार के समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है । अब सभी समान को एक ही तरह के डिब्बे में तो ले नहीं जा सकते है । इसलिए इन डिब्बों को अलग अलग तरह से बनाया जाता है । इस आर्टिकल में हमने मालगाड़ी में उपयोग होने वाले सभी डिब्बों के बारे में बताया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share जरूर करें।

Share this post

Leave a Reply