Mobile charger: आज हम यही बताने वाले है कि मोबाइल का चार्जर असली है या नकली कैसे पता करे ? आज कल ऐसा कोई नहीं होगा जिसके पास android phone नहीं हो। गरीब से गरीब आदमी के पास android phone है। और जब उस android phone का चार्जर खराब हो जाता है तो हमें नया चार्जर लेना पड़ता है। जब हम नया चार्जर लेते है तो हमें पता नहीं होता कि मोबाइल का चार्जर असली है या नकली
Table of Contents
नकली charger के क्या नुकसान हो सकते है
दोस्तो जब भी हमारा मोबाइल खराब हो जाता है या खो जाता है तो हम अपने मोबाइल को किसी के चार्जर से या नकली charger से चार्ज करने लगते है । जिससे हमारे मोबाइल की बैटरी फूल जाती है या खराब हो जाती है ।नकली charger से चार्ज करने में मोबाइल की बैटरी बहुत समय में चार्ज होती है और बैटरी उतर भी बहुत जल्दी जाती है ।
Original charger के क्या फायदे है
अगर आप भी local charger का इस्तेमाल करते है तो बंद कर दीजिए इससे आपको नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला । अगर आप original charger ka इस्तेमाल करेंगे तो आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है और आपका मोबाइल के गर्म होने की समस्या भी नहीं होती है । original charger थोड़े महंगे होते है लेकिन उससे आपके मोबाइल की लाइफ बढ़ेगी ।
इसे भी पढ़ें :
Youtube के songs बैकग्रांउड में कैसे सुने? 100 % बिल्कुल फ्री में
Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ? जानिए सिर्फ 2 मिनट में
जानिए step by step मोबाइल का चार्जर असली है या नकली कैसे पता करे ?
अगर आपको भी अपना मोबाइल को लंबे समय तक इस्तेमाल करना है तो आपको भी अपने मोबाइल को original charger से चार्ज करना पड़ेगा आईए जानते हैं कि original charger की पहचान कैसे करे ?
Step 1. असली चार्जर का पता लगाने के लिए आपको play store से BIS CARE app डाउनलोड करना होगा।
Step 2. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे आपको varify R no. Under CRS में क्लिक करना होगा।
Step 3. जैसे ही आप varify R no. Under CRS ऑप्शन में क्लिक करेंगे आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा या फिर QR code स्कैन कर के चेक कर सकते है ।
Note : दोस्तों रजिस्ट्रेशन नंबर आपके चार्जर में R-xxxxx657 से स्टार्ट होगा और उसके बाद 8 अंक लिखे होगे ।
Step 4. रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपके सामने चार्जर की पूरी details आ जाएगी कीआपका चार्जर किस company का है कहा manufacture हुआ है और इसका कब तक use कर सकते है।
BIS CARE app क्या है ?
BIS CARE भारतीय मानक ब्यूरो ( Buro of Indian Standard ) का एक मोबाइल app है । BIS भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफर कंज्यूमर अफेयर, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के तहत काम करता है। BIS भारत में बिकने वाली चीजों की क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन संस्था है। यह एप्लिकेशन बहुत ही उपयोगी है यह ऐप कई जगह काम आता है । सोने की गुणवत्ता की जांच के लिए भी आप इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं
Conclusion ( मोबाइल का चार्जर असली है या नकली कैसे पता करे )
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में जाना कि मोबाइल का चार्जर असली है या नकली कैसे पता करे । आज हमने जाना BIS CARE APP क्या है। हमें हमेशा मोबाइल चार्जर असली वाला उपयोग करना चाहिए। जिससे मोबाइल की लाइफ बढ़ जाएगी । और आपको नकली चार्जर से होने वाले नुकसान से बच जाएंगे ।अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूले और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।