Mobile Theme: दोस्तों अगर आप भी android phone चला रहे है और आपको नहीं पता है कि मोबाइल की Theme change कैसे करें ? तो आप बिल्कुल सही जगह आए है । आज हम आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल में बताएंगे कि मोबाइल की Theme change कैसे करें ? मोबाइल की Theme को change करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको किसी application download करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Table of Contents
मोबाइल Theme क्या होती है ?
दोस्तों जब भी हम किसी मोबाईल के screen lock को खोलते है तो जो front में scree सबसे पहले दिखाई देती है वही Theme होती है । मोबाईल की Theme आपके मोबाईल का लुक बढ़ा देता है,आपका फोन एक अलग लुक देने लगता है। दोस्तो सभी को पता होना चाहिए कि मोबाइल की Theme change कैसे करें ? जिससे आपका स्मार्टफोन एकदम स्मार्ट दिखाई दे।
इसे भी पढ़ें :
Tech ब्लॉग कैसे बनाए | How to make Tech Blog : 2024 अपडेट
Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ? जानिए सिर्फ 2 मिनट में
मोबाइल स्क्रीन ऑफ करके video recording कैसे करें? 101% working trick
मोबाइल की Theme change कैसे करें ? जानिए step by step
जब भी हम कोई Theme को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल कर लेते है तो कुछ दिनों के बाद हमें वो पसंद नहीं आती है। इसीलिए उस Theme को change करना चाहते है तो आप सही जगह आए हैं हम आपको पूरी डिटेल में बताएंगे step by step की मोबाइल की Theme change कैसे करें ? वो भी बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए
1. दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल की Theme change करना चाहते है तो मोबाइल में पहले से डाउनलोड Themes app खोलना है।
2.अब आप catagory सेलेक्ट करेंगे जैसे ही आप catagory सिलेक्ट करेंगे आपके सामने सबसे ऊपर monthly free plan का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको क्लिक करना है ।
3. अब आपके सामने बहुत सारे free Theme आ जाएगी आपको जो पसन्द आए उसमें क्लिक करना है।
4. अब आपने जिस थीम में क्लिक किया होगा वो आपके सामने खुल जाएगी अब आपको डाउनलोड में क्लिक करना है।
5.जैसे ही आपकी Theme डाउनलोड हो जाएगी अब आपको apply में क्लिक करना है ।
6. दोस्तों अब आपकी Theme आपके phone 🤳 में change हो चुकी है।
Theme change होने के बाद क्या सब कुछ delete हो जाएगा
अब दोस्तों आपके दिमाग में आ रहा होगा कि थीम को अप्लाई तो कर दिया है क्या अब मोबाइल का सारा data delete हो जाएगा तो जवाब है नहीं ।आपका कोई भी data डीलीट नही होगा बस सभी एप्लिकेशन का appearence चेंज हो जायेगा।
Conclusion (मोबाइल की Theme कैसे change करें ? )
तो दोस्तों आज हमने सीखा कि मोबाइल की Theme change कैसे करें ? हमने पूरी डिटेल में बताया है अगर आपको कोई सवाल है तो आप कॉमेंट जरूर करें और अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले। आपको हमारी वेबसाइट knowledgepapa में ऐसी बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। आप हमारी वेबसाइट में विजिट करते रहे।
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी
[…] में ज्यादा कुछ change नहीं हुआ है । इसमें flexible amoled 120hz display का उपयोग किया गया है जो…