Smartphone Hanging problem:दोस्तो अगर आप का मोबाइल बार बार हो रहा हैंग तो अपनाए ये 6 तरीके। जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु । आजकल स्मार्टफोन के बिना हमारा जीवन अधूरा हैं। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन से हम बहुत से काम घर बैठ कर सकते हैं। शॉपिंग, पेमेंट्स, बुकिंग, पढ़ाई, ऑनलाइन अर्निंग, मीटिंग्स ऐसे बहुत सारे काम है जो हम मोबाइल से आसानी से कर पाते हैं। इसी कारण मोबाइल में लोड बढ़ जाता है और मोबाइल हैंग होने लगता है और स्लो चलने लगता हैं।
Table of Contents
दोस्तों जब भी हम नया फोन लेके आते है तब वो अच्छा चलता है उसकी स्पीड भी अच्छी होती है लेकिन जैसे जैसे मोबाईल पुराना होने लगता है उसकी स्पीड स्लो हो जाती है और मोबाइल हैंग करने लगता हैं ।मोबाइल की स्पीड और हैंग होना लोगो के ऊपर निर्भर करता है कि वो कैसे मोबाइल को उपयोग करते है। मोबाइल हैंग होने के कई कारण है जैसे मोबाईल का पुराना हो जाना , मोबाइल की RAM कम होना ,फालतू के app होना , बहुत सारे वीडियो और फोटो होना , थर्ड पार्टी ऐप्स होना ,।दोस्तो आज हम बताने वाले की अगर आपका मोबाइल बार बार हैंग हो रहा है तो अपनाए ये 6 तरीके जो नीचे इस प्रकार हैं।
अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आप भी आप use करे जिसकी आपको जरूरत हो फालतू के सारे app delete कर दें
दोस्तो जब भी हम फोन को उपयोग करते रहते है तो app में cache files जमा हो जाती है । उसको हमें टाइम टाइम में डिलीट करते रहना चाहिए
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए ऐप्स का Cache files क्लियर कैसे करें।
प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्स उपलब्ध है जो मोबाइल को सुरक्षा प्रदान करते हैं जैसे macafee security,avg antivirus& security हैं। मोबाइल में वायरस का आना भी मोबाइल हैंग होने का मुख्य कारण हैं। वायरस से मोबाइल की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता हैं। इसलिए मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। जो हमारे मोबाइल को वायरस से बचाता है कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते समय चेतावनी देता हैं।
हमें मोबाइल में app की जरूरत पड़ती ही है लेकिन बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जिनके नही होने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मोबाइल में होने से वो मोबाइल की स्पीड कम कर देते है और स्लो कर देते है तो ऐसे apps को हटा दे
मोबाइल में अधिक फोटो, वीडियो फाइल्स होने से मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। बिना काम के फोटो और वीडिओ फाइल्स मोबाइल में ना रखें। स्टोरेज भर जाने से भी अधिकतर मोबाइल हैंग होता हैं।
दोस्तो हमारे मोबाइल की सेटिंग्स में जाने में एक सॉफ्टवेयर का ऑप्शन मिलता है उसकी टाइम टाइम में download करके install करके update करते रहना है ।अगर वो पहले से अपडेट होगा तो उसमें your saftware is up to date दिखाएगा
दोस्तो आपको हम इस लेख में मोबाइल बार बार क्यों हैंग होता है इसके बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूले