Smartphone: दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे , वर्ना बहुत पछताओगे। क्योंकि जब भी हम कोई मोबाइल खरीदने आते है तो केवल लुक देख के या ब्रांड देख के लेते है , लेकिन बहुत सी ऐसी चीजें है जो मोबाइल खरीदते समय सभी लोग ignore कर देते है ।
Table of Contents
जानिए स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे
जब भी आप स्मार्टफोन खरीदने जाएं तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़े
1 . डिस्प्ले ( Display )
किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी डिस्प्ले है। आप जो कुछ भी देखेंगे वह display पर ही दिखाई देता है । अगर display अच्छी नहीं होगी, तो देखने में मजा नहीं आएगा। अगर आप 15,000 या उससे ज्यादा का कोई फोन खरीद रहे हैं और उसमें LCD डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है, तो ऐसा फोन न खरीदें।
LCD डिस्प्ले की जगह आपको किस तरह की डिस्प्ले वाले फोन खरीदने चाहिए? आपको AMOLED डिस्प्ले वाले फोन खरीदने चाहिए। अगर आप 15,000 या उससे ज्यादा खर्च कर रहे हैं, तो आपको AMOLED डिस्प्ले वाले फोन जरूर देखने चाहिए।
AMOLED डिस्प्ले के फायदे:
- पूरे रंग दिखाई देते हैं।
- काले रंग अधिक गहरे होते हैं।
- बैटरी कम खर्च करने वाला डिस्प्ले होता है, जिससे बैटरी ज्यादा चलती है।
डिस्प्ले में आपको दो प्रकार की डिस्प्ले मिलती हैं: karved और फ्लैट स्क्रीन। मैं इसमें ज्यादा बहस नहीं करूंगा। यह आपकी अपनी पसंद है। कुछ लोगों को कर्व्ड डिस्प्ले पसंद होती है क्योंकि यह प्रीमियम लगती है, जबकि कुछ लोगों को फ्लैट डिस्प्ले पसंद होती है। अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मुझे फ्लैट डिस्प्ले पसंद है।
इसे भी पढ़ें :
Tech ब्लॉग कैसे बनाए | How to make Tech Blog
Top 5 mind blowing websites on internet जो आपको चौका देगी
2.कैमरा (Camera)
कैमरे के मामले में, लोग बहुत गलतियां करते हैं। इस बात को ध्यान से पढ़े । यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। क्या आपने कभी सोचा है कि फोन के कैमरे में सिर्फ मेगापिक्सल ही मायने नहीं रखते हैं? कई अन्य चीजें भी हैं जो कैमरे की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं, जैसे कि सेंसर का आकार, लेंस की क्वालिटी और सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन।
स्मार्टफोन कंपनियाँ आपके दिमाग के साथ खेल रही हैं और आपको महंगे फोन बेच रही हैं, जिनमें बेकार कैमरे होते हैं। वे 8 मेगापिक्सल या 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगाते हैं और कहते हैं कि यह ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
लेकिन यहाँ एक चीज़ है जिस पर बहुत से लोग ध्यान नहीं देते हैं। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप कोई फोन खरीद रहे हैं और उसमें OIS नहीं है, तो उसका कैमरा बेकार है।
3. कम से कम 6GB RAM वाला स्मार्टफोन चुनें
अगर आप 10,000 रुपये से अधिक का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो 4GB RAM वाला फोन खरीदने से बचें। आजकल के ऐप्स इतने ज्यादा स्टोरेज वाले होते है कि 4GB RAM उन्हें आसानी से नहीं झेल पाता है। जिससे फोन हैंग करने लगता है। इसलिए, कम से कम 6GB RAM वाला स्मार्टफोन खरीदे।
4 . 128GB से कम स्टोरेज वाला स्मार्टफोन न खरीदें
64GB या इससे कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन खरीदने से बचें। आजकल फोटो, वीडियो और ऐप्स का साइज़ इतना बढ़ गया है कि 128GB स्टोरेज भी कम पड़ जाती है। ऐसे में आपको बार-बार फोटो और वीडियो डिलीट करने पड़ेंगे। इसलिए, 256GB या उससे अधिक स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को ज्यादा प्राथमिकता दें।
5. गिमिक फीचर्स के चक्कर में न पड़ें
कई ब्रांड अपने स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, स्ट्रॉन्गेस्ट बिल्ड क्वालिटी और हाई स्पीड ब्राइटनेस जैसे गिमिक फीचर्स देते हैं। लेकिन ये फीचर्स वास्तव में उतने काम के नहीं होते हैं। इसलिए, इन फीचर्स के चक्कर में न पड़ें।
6.वर्चुअल RAM से सावधान रहें
कुछ ब्रांड 4GB RAM वाले स्मार्टफोन को 8GB RAM वाला बताते हैं और वर्चुअल RAM का हवाला देते हैं। लेकिन वर्चुअल RAM उतनी कारगर नहीं होती जितनी फिजिकल RAM होती है। इसलिए, अगर स्मार्टफोन में 6GB या 8GB फिजिकल RAM है तो ही खरीदें
7.इनफ्लुएंसर्स के झांसे में न आएं
सोशल मीडिया पर कई इनफ्लुएंसर्स होते हैं जो ब्रांड्स से पैसे लेकर उनके स्मार्टफोन को प्रमोट करते हैं। ये इनफ्लुएंसर्स अक्सर स्मार्टफोन के फीचर्स को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। इसलिए, इनके झांसे में न आएं और खुद रिसर्च करके स्मार्टफोन चुनें।
निष्कर्ष (स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे)
दोस्तों आज हमने सीखा स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे। स्मार्टफोन की खासियत कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि कैमरा का मेगापिक्सेल, सेंसर, लेंस, और AI फीचर्स सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भी मैने कई सारे चीजें बताई है । जो स्मार्टफोन खरीदने के समय जरूर चेक करना चाहिए । अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें। धन्यवाद
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?