स्मार्टफोन का उपयोग तो आजकल हम सभी लोग करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन में कई सारे स्मार्टफोन sensor लगे होते हैं जैसे proximity sensor , gyroscope sensor , light sensor , barometer इत्यादि । अब बात आती है कि हमारे स्मार्टफोन में कितने types के sensor लगे होते हैं और इनका हमारे स्मार्टफोन में क्या उपयोग होता है।अगर आपको सेंसर का ज्ञान लेना है तो आपको पूरा ऑर्टिकल पढ़ना पड़ेगा ।
Table of Contents
स्मार्टफोन sensor की पूरी जानकारी
दोस्तों हम सभी लोग स्मार्टफोन का उपयोग तो करते है लेकिन ये स्मार्टफोन कैसे काम करता है इसके बारे में हमारा ध्यान नहीं जाता है । आपने देखा होगा कि जब भी आप अपने मोबाइल को कॉल करते समय कान के पास ले जाते होगे तो उसकी light 🚨 बंद हो जाती है और जैसे ही दूर करते है फिर से ऑन हो जाती है । ये सभी sensor का खेल रहता है। आईए हम इसी तरीके से स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले sensor के बारे में जानेंगे
1. Biometric sensor
दोस्तों इस sensor का उपयोग तो हम सभी लोग करते है ।अगर हमें अपने मोबाइल में finger lock या फिर face lock लगाना हो तो वही पे biometric sensor काम करता है। इस sensor का उपयोग स्मार्टफोन में security को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
2. Proximity sensor
इस सेंसर के बारे में आपने जरूर सुना होगा । जब आपके पास किसी की कॉल आती है या आप किसी को कॉल करते है तो आप अपने स्मार्टफोन को कान के पास ले जाते हैं तो उसकी light ऑफ हो जाती है और जैसे ही कान से दूर ले जाते हैं तो उसकी लाइट ऑन हो जाती है ये सब इसी Proximity sensor की वजह से होता है।
Proximity sensor काम कैसे करता है
जैसे ही आप किसी को call करते या कॉल आती है तो proximity sensor activate हो जाता है और उससे एक बीम लाइट निकलती है ,अब अगर आपके फोन के पास कोई भी object आता है तो उससे रिफ्लेक्ट होके वापस सेंसर में चली जाती है और इस तरीके से लाइट बंद हो जाती है । अब जैसे ही उस ऑब्जेक्ट को हटाएंगे लाइट फिर से जलने लगती है। इसकी range बहुत ही कम होती है।
इसे भी पढ़ें
Norton Ghost software : क्या है और इसके क्या advantage है ?
TOR vs VPN : Best कौन सा है, जानिए सिर्फ 2 मिनट में
3. Accelerometer sensor
दोस्तों यह एक तरह का ऐसा सेंसर होता है जो आपके मोबाइल में orientation का काम करता है। आप सभी लोग अपने मोबाइल में auto rotate इस्तेमाल जरूर किया होगा । Auto rotate मोबाइल में इसी सेंसर की वजह से काम करता है। आपने जिस तरफ अपना मोबाइल पकड़ रखा होगा जिस तरफ मोबाइल की डायरेक्शन होगी मोबाइल की स्क्रीन उसी तरफ हो जाती है।
4. Gyroscope sensor
यह सेंसर एक तरह का accelerometer sensor ही है लेकिन यह sensor उससे कुछ ज्यादा ही advance और accurate है। Gyroscope सेंसर angular velocity को डिटेक्ट करता हैं। आपने जिस angle में मोबाइल पकड़ रखा होगा ये उसी दिशा में काम करता है । जब भी आप car racing वाला game खेलते है और मोबाइल को कार की direction में बार बार left right मूव करते हो की कही कार लड़ न जाए । ये जो बार बार आप अपने मोबाइल को मूव करते हो और कार उसी direction में चलती है। ये सब इसी सेंसर का खेल है ।
5.Light sensor
इस sensor का उपयोग मोबाइल में बहुत होता है जिसको आपने notice भी किया होगा। आपने देखा होगा कि जब भी आप अंधेरे में या low लाइट में अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल की brightness कम हो जाती है और जब भी आप धूप में जाते होगे आपके मोबाइल की brightness बढ़ जाती है। ये सब light sensor की वजह से ही होता है।
6.Magnometer Sensor
इस सेंसर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें magnet का प्रयोग किया गया है। इस sensor को compass 🧭 भी कहते हैं। इस sensor का उपयोग direction को पता लगाने के लिए किया जाता है ।जैसे कि north,south, east west कौन सा है।यह सेंसर compass की तरह ही काम करता है।
7. Barometer sensor
इस सेंसर का उपयोग समुद्र तल से आप कितनी ऊंचाई में हो इसका पता लगाने के लिए किया जाता है। इसका फायदा तब होता है जब आप accurate location पता कर रहे हो। इन सबके अलावा barometer का उपयोग air pressure को measure करने के लिए किया जाता है। और साथ ही weather चेंज के बारे में पता लगाना है तो भी इस सेंसर का उपयोग होता है ।
8.Termometer sensor
इस sensor का उपयोग स्मार्टफोन के अंदर कितनी heat है उसको कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है ।
9.Pedometer sensor
इस sensor का इस्तेमाल step को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है कि आप कितने स्टेप चले है कितनी दूर चले । अगर आपके फोन pedometer sensor है तो आप आसानी से इसको calculate कर सकते है।
निष्कर्ष:
हमारा जो स्मार्टफोन होता है वो कई चीजों से मिलकर बना होता है जैसे camera, display, processor, ram इत्यादि। लेकिन इन सबके अलावा मोबाइल के enternal भाग में बहुत सारे सेंसर लगे होते है जो आपके फोन को स्मार्टफोन बना देते है । हमने इस ऑर्टिकल में उन सभी sensor के बारे में बताया है जिनको आपको पता होना चाहिए। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share जरूर करें।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?