प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने मारी बाजी, पटना पायरेट्स को 32-23 से हराया

हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला अभी खेला जा रहा था। यह महा-मुकाबला पुणे में खेला जा रहा था । फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक था और दोनों टीमों ने ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश की । लेकिन हरियाणा की टीम पटना की टीम के ऊपर शुरू से ही भारी पड़ती दिखाई दी और आखिरी तक 32-23 इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है । हरियाणा स्टीलर्स पहली बार pro kabbadi league की चैंपियन बनी है।

11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का रहा जलवा

Pro kabaddi league में हरियाणा स्टीलर्स का यह दूसरा फाइनल था और वो पहली खिताबी जीत की तलाश में रहे । पटना पाइरेट्स ने 4 फाइनल में तीन बार ट्रॉफी जीती है ।हरियाणा-पटना इस सीजन की बेस्ट टीमें थी और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा भी दिखाया।इसी वजह से फाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और हरियाणा की टीम विनर 🏆 रही। हरियाणा की तरफ से शिवम ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट अपनी टीम के लिए निकाले हैं।

हरियाणा स्टीलर्स ने मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने वाली हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जा रहा था। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते थे और पटना पाइरेट्स ने भी काफी दमदार खेल दिखाया था। लेकिन फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने काफी अच्छा खेल दिखाया और अपने नाम कर लिया

हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स के बीच अभी तक के आंकड़े

पटना पाइरेट्स की टीम भले ही प्रो कबड्डी लीग का टाइटल तीन बार जीत चुकी थी लेकिन हेड डू हेड मैचों में वो हरियाणा स्टीलर्स से पीछे ही रहे ।हम आपको हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच अभी तक हुए सभी मैचों के रिजल्ट के बारे में बताते हैं।

सीजन 5
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच दो मैच खेले गए थे। इस दौरान पहला मैच दोनों टीमों के बीच 41-41 से टाई रहा था। जबकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था जिसमें पटना ने 69-30 से जबरदस्त जीत हासिल की थी।

सीजन 6

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी थी।

सीजन 7

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दौरान कुल मिलाकर दो मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए थे और उन दोनों ही मैचों में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी थी। पहले मैच में हरियाणा ने 35-26 से जीत से हासिल की थी और दूसरे मैच में 39-34 से जीत हासिल की थी।

सीजन 8

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और उन दोनों ही मैचों में पटना की टीम ने बाजी मारी थी।

सीजन 9

प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और इस दौरान एक मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जीत हासिल की थी और एक मुकाबला पटना ने जीता था

सीजन 10

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में भी दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और इस बार भी एक मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जीत हासिल की थी और एक मुकाबला पटना ने जीता था।

सीजन 11

Pro kabaddi league के 11वें सीजन में पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स की टीम हावी रही और दोनों ही मैचों में पटना पाइरेट्स को हरा दिया।

Leave a Reply