Crack software : क्या है? इससे होने वाले नुकसान और इससे कैसे बचे

क्या आप भी crack software का इस्तेमाल करते हैं। हा क्यों नहीं अभी भी आपके कंप्यूटर में कोई न कोई crack software पड़ा होगा और उसको आप इस्तेमाल भी करते होगे । अगर ऐसा तो आपको पता होना चाहिए कि अगर आप कोई भी crack software अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके use करते है तो सावधान हो जाए अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो आपका लैपटॉप या तो पूरा crash हो सकता है फिर हैक हो सकता है ।

Crack software क्या है?

सबसे पहले यह जान लेते है कि crack software होता क्या है ? दोस्तों अगर कोई सॉफ्टवेयर इंटरनेट में paid है और उसको use करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है तो अगर आप उस software में कुछ modification करके या कुछ बदलाव करके उसके किसी पार्ट को delete करके , उसके फीचर्स को disable करके अगर आप उस software को free में इस्तेमाल करते है तो ऐसे software को हम crack software कहते है।

इसे भी पढ़ें:

हैकिंग क्या है: हैकिंग से बचने के उपाय,पूरी जानकारी

Encryption क्या होता है , कैसे करें अपने मोबाइल और SD कार्ड को Encrypt

Crack software से होने वाले नुकसान

  1. जब भी हम किसी crack software को इंटरनेट से डाउनलोड करके install करते है तो कुछ application इसमें पहले से ही crack software के साथ आते है , और वो सारे application अपने आप ही हमारे कंप्यूटर में install हो जाते है और हमें पता भी नहीं चलता है ।जिसके कारण हमारा कंप्यूटर बहुत हैंग और slow चलने लगता है। अगर आप कभी crack software को download करते है तो इसके बाद अपने control panel में जाके जरूर चेक कर ले की कोई unwanted फाइल तो नहीं आ गई है । अगर है तो उसको uninstall करके safe रह सकते है ।

2. दोस्तों अगर आप internet से किसी crack software को डाउनलोड करते है तो 90% chance है कि आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाए । ये जो crack software होते हैं इनको कोई programmer या फिर कोई हैकर बनाता है । ऐसे में वो हैकर उसमें कोई भी malisious code डाल सकता है । ऐसे में वो कोड आपके कंप्यूटर को हैक कर सकता है । अगर आप crack software का use करते है तो आपको यह समस्या झेलनी पड़ सकती है ।

3. दोस्तों यह समस्या एक नॉर्मल है क्योंकि यह हमेशा देखने को मिलता है कि जब भी आप crack software को डाउनलोड करते है तो जो भी आपका ब्राउजर का default होम पेज होगा वो अपने आप ही बदल जाता है ।अगर आप उसको change करना चाहते है तो भी नहीं होगा । ऐसा crack software की वजह से ही होता है।

4. जब भी आप इंटरनेट से किसी crack software को डाउनलोड करते है तो वो zip formate में होते है । अब आप zip file को जब extract करेंगे तो वहां पर आपको एक पासवर्ड मांगेगा ।अगर आपको password डालना है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगे । लेकिन ऐसी गलती आपको नहीं करना है । क्योंकि कभी कभी हैकर असली फाइल नहीं देते है और कोई दूसरी फाइल देके अपना काम करा लेते है ।

5. अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत जरुरी डेटा है और आप crack software का use करते है तो सावधान हो जाओ । आपके जो कंप्यूटर का डेटा है वो currupt हो सकता है और आपकी हार्ड डिस्क काम करना बंद कर सकती है । कई बार क्या होता है कि crack software में malisious code होता है जो हमारे hard disc में डायरेक्ट अटैक करता है। तो ऐसे में आपको अपना backup बना के रखना है तभी crack software का उपयोग करें।

निष्कर्ष:

दोस्तों हमने इस ऑर्टिकल में crack software क्या होता है और इससे क्या नुकसान हो सकते है । सभी डीटेल में बताया है । अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।

Leave a Reply