इंटरनेट की काली दुनिया Dark web , जहां होते है गैर कानूनी काम , इसको भूल के भी न खोले ।

Internet आज के समय में हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि इसके बिना हम एक पल भी नहीं रह सकते हैं। हम सभी लोग इन्टरनेट के addict हो चुके हैं। लेकिन इंटरनेट जैसा दिखाई देता है वैसा है नहीं इसकी एक अलग काली दुनिया है जिसको हम Dark web कहते हैं ।

इंटरनेट में हमें जो दिखाई दिया जाता है वह इंटरनेट का सिर्फ 4% भाग ही है। बाकी बचा 96% भाग ऐसा है जिसके बारे में आप सभी लोग नहीं जानते होगे । ऐसा क्या है 96% में अगर आपको भी जानना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

Internet के कितने भाग हैं ( Types of Internet )

दोस्तों internet एक ऐसा जाल है एक ऐसा बहुत बड़ा network है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है कि इसके अंदर क्या क्या है और इसके अंदर क्या हो रहा है । इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है । इसलिए इंटरनेट को तीन भागो में बांटा गया है।

1. Surface web
​2. Deep web
​3. Dark web

आइए दोस्तों हम इन सभी के बारे में details में जानते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा कि internet की काली दुनिया कौन सी है ।

1.Surface web क्या है?

दोस्तों internet में हमें जो दिखाया जाता है । हम जो देखते है ये सारा का सारा surface web कहलाता है।
अगर हम किसी चीज को google में सर्च करते है और उसमें कोई वेबसाइट आ जाती है और उसमें क्लिक करके जो जानकारी हम लेते है वो Surface web के अंदर आती है ।जितने भी पेज है हम index करते है , जितना भी समान हमें सर्च करने में ऑनलाइन मिल जाता है वो सब Surface web कहलाता है। बाकी बचा 96% Deep web और Dark web है।

इसे भी पढ़ें :

TOR vs VPN : Best कौन सा है, जानिए सिर्फ 2 मिनट में

हैकिंग क्या है: हैकिंग से बचने के उपाय,पूरी जानकारी

2. Deep web क्या है?

Internet में हमें जो दिखाया जाता है मतलब suface web का उल्टा Deep web होता है। इंटरनेट में जो हमसे छुपाया जाता है जो भी google सर्च engine में index नहीं होते है वो सब deep web के अंतर्गत आते है। Deep web access करने के लिए आपको एक स्पेशल username और पासवर्ड का होना जरूरी है। तभी आप उस specific फाइल को access कर सकते है। यह फाइल किसी भी search इंजन में index नहीं होती है।क्योंकि यह फाइल बहुत confidential और sensitive होती है ।

इसीलिए यह फाइल index नहीं होती है इसे access करने के लिए login password की आवश्यकता पड़ती है। उदाहरण के लिए – मान लो आपने कोई फोटो को फेसबुक में डाल के public करते है तो वह फाइल सभी जगह उपलब्ध हो जाती है वह google सर्च में भी मिल सकती है लेकिन अगर आप उसी फोटो को private रखते है तो उस फोटो को आपके अलावा कोई नहीं देख सकता इसको सिर्फ आप ही access कर सकते हैं तो इस तरह की फाइल deep web में आती है ।

3.Dark web क्या है?

दोस्तों इन सब के अलावा इंटरनेट की एक अलग ही दुनिया है जो बहुत ही खतरनाक है जिसे Dark web कहते है । Dark web जहां सिर्फ गैर कानूनी काम होते है । Dark web इंटरनेट का एक ऐसा पार्ट है जो पूरी तरह से illegal है । इसमें जो भी किया जाता है जो भी चीजे दिखाई जाती है वो सारा का सारा illegal होता है ।इसे access करने के लिए हमें एक स्पेशल browser की आवश्यकता होगी जिसे हम Tor browser कहते हैं।

अब दोस्तों बात आती है कि इस Dark web में होता क्या है ? जो यह पूरी तरह illegal है। यहां पर सभी तरह की illegal activities होती हैं जैसे Drugs, कोकीन, को ऑनलाइन बेचना या खरीदना सब Dark web से ही होता है । इसके अलावा gun खरीदना या किसी का मर्डर करवाना या फिर shooter को हायर करना ये सब Dark web में होता है। यहां पर जो पैसों का लेन देन किया जाता है वो bitcoin के द्वारा किया जाता है ।

निष्कर्ष:

हमने इस ऑर्टिकल में इंटरनेट से जुड़ी जानकारी शेयर की है कि इंटरनेट के कितने भाग होते है इसको कितने भागो में devide किया गया है । सबसे important की ये Dark web क्या होता है और ये illegal क्यों है । इन सबके बारे में हमने डिटेल में बताया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो में शेयर जरूर करे और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहें।

Leave a Reply