Encryption : इस पोस्ट में जानेंगे कि Encryption क्या होता है।अगर आप भी स्मार्टफोन use करते होगे तो आपने कभी ना कभी अपने smartphone में Encrypted डिवाइस या फिर Encrypted SD Card का ऑप्शन जरूर देखा होगा | लेकिन ऐसे में क्या आपको पता है कि ये ऑप्शन किस लिए दिए हुए हैं, इनका क्या उपयोग है और इस ऑप्शन को आप किस तरह यूज़ कर सकते हैं?
Table of Contents
Encryption क्या है?
दोस्तों हम सबसे पहले जान लेते है कि Encryption होता क्या है । Encryption basically एक ऐसी प्रकिया है जिसमें डेटा को एक विशेष एल्गोरिथम का प्रयोग करके उसको एक कोड के रूप में बदल दिया जाता है। जिससे इसको समझना मुश्किल हो जाता है ,यहाँ तक कि इस डेटा एक हैकर के लिए भी पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अगर कोई यूज़र उस एन्क्रिप्टेड फाइल को access करने की कोशिश करता है तो ऐसे में वो उस फाइल को access नहीं कर सकता है। उस फाइल को access करने के लिए आपको एक key या password चाहिए होता है।अगर आपके पास वो key है तो आप उस फाइल को डिक्रिप्ट करके उस फाइल को रीड कर सकते हो, ओपेन कर सकते हो।
Encrypted Device का क्या मतलब होता है ?

अगर आप अपने मोबाइल को Encrypt कर देते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल में जो भी data है वो पूरी तरह Encrypt हो जाएगा यानी secure हो जाएगा। उसके बाद कोई भी दूसरा यूज़र आपके मोबाइल को किसी दूसरे सिस्टम या फिर दूसरे मोबाइल में access करने की कोशिश करता है ,तो वह उसे access नहीं कर सकता, उसे रीड नहीं कर सकता की उस मोबाइल में कौन सा डेटा है,कौन सी फाइल है वो किसी भी तरह का access नहीं कर सकता।
अगर आप उस डेटा को access करना चाहते है तो ऐसे में आपको उससे पहले उसे Decrypt करना पड़ेगा। यानी उसे डिक्रिप्ट करने के लिए आपको पासवर्ड या फिर key की जरूरत होगी ।
इसे भी पढ़ें :
स्मार्टफोन खरीदते समय इन 7 चीजों में ध्यान दे ,नहीं तो बहुत पछताओगे
कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर , जानिए सिर्फ 2 मिनट में
Encryption SD Card का क्या मतलब है?

अगर आप अपने Memory card या फिर SD Card को किसी भी Android मोबाइल से Encrypt करते है तो ऐसे में आपके Memory card में जो भी डेटा पड़ा हुआ है वो पूरी तरह Encrypt हो जाएगा। उसके बाद आप वो डेटा को सिर्फ उसी स्मार्ट फ़ोन में यूज़ कर सकते हो। जिससे आपने encrypt किया है।
अगर आप उस स्मार्टफ़ोन के अलावा दूसरे किसी डिवाइस में वही memory card जिसको आपने encrypt किया है वो use करते हैं तो ऐसे में आपको वहाँ पर किसी भी तरह का डेटा नहीं मिलेगा। यानी आप उन डेटा को access नहीं कर पाएंगे। अगर आप उन डेटा को access करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जिससे आपने encrypt किया है ,उससे decrypt करना पड़ेगा तभी आप उसे किसी भी दूसरे Device या फिर किसी दूसरे सिस्टम में access कर सकते है।
अपने मोबाइल Device और sd card को कैसे Encrypt करें
दोस्तो अपने मोबाइल डिवाइस और sd card को encrypt करने के लिए
- सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है
- इसके बाद security में जाना है
- अब आपको encryption & credentials में क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Encrypt Device और SD Card का ऑप्शन मिल जायेगा
- अब आपको जिसको encrypt करना हो उसमें क्लिक करके encrypt या डिक्रिप्ट कर देना है ।

निष्कर्ष ( Encryption क्या होता है)
दोस्तों अगर आपके फोन कुछ important data है तो आप इस mathed का उपयोग कर सकते है । और अगर आप एक नॉर्मल यूज़र है और आपके memory card या फिर फ़ोन में किसी भी तरह का इम्पोर्टेन्ट डेटा नहीं तो मैं ऐसे में आपको रेकमेंड करूँगा की आप अपने मोबाइल में encryption फीचर को यूज़ ना करे।
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी
[…] में ज्यादा कुछ change नहीं हुआ है । इसमें flexible amoled 120hz display का उपयोग किया गया है जो…