आज के इस डिजिटल युग में Facebook हमारी डिजिटल पहचान का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन जितना जरूरी इसका इस्तेमाल करना है उतना ही जरूरी इसकी सुरक्षा है । आइए हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने Facebook अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं।
Table of Contents
1. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Strong Password )

Facebook login के लिए एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत है अगर यह पासवर्ड मजबूत होगा तो हम अपने facebook अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है । इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजें ध्यान देनी होगी।
- अपने facebook अकाउंट के पासवर्ड में अक्षर (Abcde) , संख्या (1234) और स्पेशल कैरेक्टर (@₹&$) का कॉम्बिनेशन रखें।
- Facebook password में अपना नाम, जन्मदिन या “123456” जैसे आसान पासवर्ड का प्रयोग न करें
- हमें 2 से 3 महीने में पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
2. Two Factor Authentication Facebook 2025 ऑन करें
हमें अपने facebook अकाउंट में two factor authentication को ऑन करके रखना चाहिए । इसे ऑन करने से सिर्फ पासवर्ड से कोई भी आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा।”
Facebook 2FA कैसे ऑन करें?
- सबसे पहले आप Facebook ऐप या वेबसाइट खोलें।
- फिर Settings & Privacy → Settings → Security and Login करे ।
- इसके बाद “Use two-factor authentication” पर क्लिक करें
- अब आप OTP या Authentication App (जैसे Google Authenticator) चुनें
इससे कोई भी आपके अकाउंट में सिर्फ पासवर्ड से लॉगिन नहीं कर सकेगा।
3. Remove Unknown Facebook Logins
अगर आपके facebook अकाउंट के अंदर जाकर सभी अनजाने और एक्टिव सेशंस होगे जिसे लॉग आउट कर दो।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगे ।
- सबसे पहले “Where You’re Logged In” सेक्शन में जाकर सभी अनजान डिवाइस को Log Out करें।
- अगर आपको कोई डिवाइस दिखे जो आपकी नहीं है, तुरंत लॉगआउट करें और पासवर्ड बदलें
4. फिशिंग से सावधान रहें
फिशिंग के द्वारा आपका Facebook अकाउंट हैक किया जा सकता है इससे बचने के लिये आपको स्टेप फॉलो करने होगे।
- किसी भी संदिग्ध ईमेल या मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें।
- Facebook कभी भी आपके पासवर्ड या OTP नहीं मांगता।
- URL हमेशा चेक करें – “facebook.com” होना चाहिए।
5. थर्ड-पार्टी ऐप्स को एक्सेस लिमिट करें
जब हम कोई भी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो किसी किसी में Facebook अकाउंट से लॉग इन का ऑप्शन आता है और हम लॉग इन भी कर देते हैं। हर ऐप पर Facebook से लॉगिन करना सुरक्षित नहीं होता, इसलिए भरोसेमंद ऐप्स पर ही लॉगिन करें
कैसे चेक करें कौन-कौन सी ऐप्स जुड़ी हैं आपके फेसबुक से?
- Settings → Apps and Websites
- सभी Active Apps की लिस्ट देखें
- अनजान या अनचाही ऐप्स को Remove करें
6. Facebook Security Tool Use Kaise Kare
Facebook का Security Checkup Tool आपकी अकाउंट सुरक्षा को जांचने और सुधारने में मदद करता है।
7. Facebook Profile Private Kaise Kare”
Facebook अकाउंट के अन्दर हमें सभी चीजें पब्लिक नहीं करना है जैसे प्रोफाइल जानकारी , मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मदिन को “Only Me” या “Friends” तक सीमित रखें। कौन आपकी पोस्ट देख सकता है, उसे “Friends” तक सीमित करें।
8. नियमित रूप से सिक्योरिटी नोटिफिकेशन चेक करें
Facebook अकाउंट का नोटिफिकेशन ऑन रखना चाहिए अगर कोई नया डिवाइस लॉगिन करे तो तुरंत नोटिफिकेशन मिलता है। सभी Login alerts को ईमेल और SMS पर ऑन रखें।”
जिसे नीचे दिए स्टेप से शुरू कर सकते है ।
- Settings → Security and Login → Get alerts about unrecognized logins → ON करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
Facebook अकाउंट की सिक्योरिटी बहुत ही महत्वपूर्ण विषय था । जिसे आप ऊपर बताए गए सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट को काफी हद तक हैक होने से बचा सकते हैं।
अगर यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा।
FAQ :
Q1: Facebook का पासवर्ड कैसे बदलें?
A: Settings → Security and Login → Change Password
Q2: क्या Facebook अकाउंट को पूरी तरह हैक प्रूफ बनाया जा सकता है?
A: पूरी तरह नहीं, लेकिन ऊपर दिए गए स्टेप्स से बहुत हद तक सुरक्षित किया जा सकता है।
Q3: अगर Facebook अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें?
A: facebook.com/hacked पर जाकर तुरंत रिकवरी प्रोसेस शुरू करें।