दोस्तों आपने कभी सोचा है कि ये File system क्या है।आप सभी ने कभी न कभी अपनी hard disc या पेन ड्राइव या फिर SD Card को फॉर्मेट किया होगा तो वह पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई दिए जाते है FAT 32 , NTFS और तीसरा EXFAT होता है। आपने कभी सोचा है कि ये क्या होते है और इनका क्या use होता है।
इन सब चीजों को जानने के लिए सबसे पहले आपको जानना होगा कि File system क्या होता है और यह कैसे काम करता है । जो File system होता है वह कंप्यूटर files के संगठन और access को नियंत्रित करता है।
Table of Contents
File system क्या होता है?
दोस्तों file system एक ऐसा तरीका होता है जो आपके अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल के storage device में फाइल को manage करते है । इसका मतलब यह कि आप अपने स्टोरेज के किस folder 📁 में कौन सी file रखना चाहते है । यह सब आप file system की मदद से ही manage कर पाते है । अगर यह file system न हो तो आप पता नहीं कर पाएंगे कि कौन से folder में कौन सी फाइल है।
File system कितने types के होते है?
दोस्तों वैसे तो फाइल system के कई types होते हैं लेकिन इसके कुछ popular types होते हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है ।
1. FAT32 File system
इस file system का पूरा नाम File allocation table 32 है जिसे 1996 introduce किया गया था। इस फाइल system को universal ♾️ file system भी कहा जाता है।ऐसा इसलिए क्योंकि यह सभी operating system में suport करता है। इस फाइल system का ज्यादातर उपयोग पेन ड्राइव में किया जाता है।
2. NTFS file system
NTFS file system का पूरा नाम New Technology file system है जिसको 1993 मे windows NT के साथ introdues किया गया था। यह file system windows के लिए काफी पॉपुलर है । आजकल सभी windows में NTFS file system का उपयोग किया जाता है ।
3 . EXFAT file system
EXFAT file system का पूरा नाम Extended file allocation table है। इस फाइल system को 2006 में introduce किया गया था। यह अब तक का latest file system है। इस फाइल system का advantage यह है कि इसमें आप 4 gb से ज्यादा वाली फाइल को storage कर सकते हैं। जो आप FAT 32 में नहीं कर सकते थे।
इसे भी पढ़ें:
Tech ब्लॉग कैसे बनाए | How to make Tech Blog : 2024 अपडेट
FAT32 , NTFS और EXFAT के बीच अन्तर
दोस्तो FAT32 , NTFS और EXFAT के बीच कई सारे अंतर है जिनको हम table के माध्यम से समझेंगे
FAT 32 file allocation table | Ntfs (new file technology system) | ExFAT ( extended file allocation table ) |
FAT32 में फाइल साइज मैक्स 4 जीबी तक होता है | NTFS में मैक्स फाइल साइज 16TB तक होता है | exFat में आप मैक्सिमम 128PIBgy तक फाइल साइज हो सकता है |
FAT 32 कन्वर्ट कर सकते है NTFS फाइल सिस्टम में | NTFS को FAT32 में कन्वर्ट नहीं कर सकते | इसका ज्यादातर यूज एसडी कार्ड में किया जाता है उदाहारण SD CARD SDXC 32GB |
FAT32 में आप फाइल को कॉम्प्रेस नहीं कर सकते | जबकि NTFS में आपको फाइल कॉम्प्रेस का आप्शन मिल जाता है | Exfat लगभग विंडोज के सभी वेर्जन को सपोर्ट करता है |
FAT32 में फाइल को एन्क्रिप्ट नहीं कर सकते | NTFS में आप फाइल एन्क्रिप्ट कर सकते है | Exfat का यूज़ जब किया जाता है जब आपको fat32 से ज्यादा फाइल साइज लिमिट या फिर पार्टीशन साइज़ आपको fat32 से ज्यादा चाहिए तब आप exfat का यूज़ कर सकते है |
निष्कर्ष:
दोस्तों फाइल system की मदद से हम अपने file को अपने हिसाब से manage करते हैं। इसके जो तीन पॉपुलर file system होते हैं उनके बारे में हमने details में जाना है और इनमें क्या अन्तर है । अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share जरूर करें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?