दोस्तों google क्या है और इसका क्या use है? आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते होगे इसे आपको बताने की जरूरत नहीं है । लेकिन क्या आप लोग जानते है कि google dork क्या होता है? कई सारे हैकर्स, IT professional और कंप्यूटर की knowledge रखने वाले लोग कभी न कभी तो google dork का इस्तेमाल जरूर किया होगा तो ऐसे में आपको भी पता होना चाहिए कि google dork क्या होता है और इसका क्या उपयोग है ।आइए इस ऑर्टिकल में हम गूगल डार्क के बारे में डिटेल से समझेंगे ।
Table of Contents
Google dork क्या है?

दोस्तों जब भी हम कोई keyword गूगल में सर्च करते है तो गूगल हमें उस keyword से मिलता जुलता कोई भी result हमें दिखा देता है। ऐसे में हमें जो भी फाइल चाहिए होती है जो भी result हमें चाहिए होता हैं वह हमें गूगल नहीं दिखा पाता है । तो दोस्तों यही पे google dork काम आता है । गूगल डार्क एक advance सर्च ऑपरेटर system है । अगर आप excat result चाहते है या कोई फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो ये आपके बहुत काम आने वाला है ।
इसे भी पढ़ें:
हैकिंग क्या है: हैकिंग से बचने के उपाय,पूरी जानकारी
Google dork कैसे काम करता है ?

दोस्तों आसान भाषा में कहे तो गूगल डार्क किसी keyword को सर्च करने का advance तरीका है ।जहां पर हम google के हम advance सर्च ऑपरेटर का उपयोग करते है । जिसमें हम कुछ भी सर्च करने से पहले word या keyword को जोड़ते है ।जिससे हमें excat result इन सर्च ऑपरेटर की वजह से मिल जाता है ।
इस method को google hacking या google docking के नाम से भी जानते है । इस google dork की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की कमी या लूप होल को आसानी से पकड़ सकते हैं । गूगल डार्क से आप किसी भी वेबसाइट की confidencial डेटा को जान सकते है जो हमें गूगल में नॉर्मल सर्च करने से नहीं पता चल पाता है ।
Google dork के फायदे और नुकसान
दोस्तों गूगल डार्क के कई सारे फायदे और नुकसान भी है जो कई लोग करते है। कोई भी हैकर किसी भी चीज का उपयोग अपने हिसाब से कर सकते है वो आपके लिए फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी।
Google dork के फायदे:कई सारे लोग जैसे कोई IT प्रोफेशनल , हैकर्स ये सभी लोग google dork का उपयोग अच्छे कामों के लिए करते है । वो गूगल डार्क से excat फाइल को डाउनलोड करने के लिए या फिर किसी वेबसाइट की लूप होल को पता करने के लिए करते हैं।
Google dork के नुकसान:लेकिन दोस्तो कई सारे लोग ऐसे होते है जो google dork का उपयोग गलत कामों के लिए करते है । कई सारे हैकर्स होते है जो किसी वेबसाइट की डायरेक्टरी को access कर लेते है ।उन वेबसाइट की login id और password को access कर लेते है । मतलब किसी भी वेबसाइट को आसानी से हैक कर लेते है ।
निष्कर्ष:
दोस्तों हमने इस ऑर्टिकल में जाना है कि गूगल डार्क क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान है । हर किसी चीज के फायदे कम नुकसान ज्यादा होते है । वहीं हाल इसके भी है । अगर आपको इन सभी खतरों से बचना है तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को डाल के जरूर रखें ।जिससे आपकी वेबसाइट और कंप्यूटर सुरक्षित रहे। हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहें।
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी