ONLINE TICKET BOOKING: जब भी हमें कही यात्रा करना होता हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही बात आती है कि टिकट कहा से लिया जाए । लेकिन आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताने वाले हैं कि IRCTC App से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें आइए कुछ step फॉलो करके आप भी ऑनलाइन टिकट कर सकते है।
Table of Contents
घर बैठे आसानी से IRCTC App से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
दोस्तों आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है सिर्फ 2 मिनट में। बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है
1.सबसे पहले आपको IRCTC APP खोलना है
2. Irctc app में register करके आपको login करना है
3.जब आप login में क्लिक करोगे तो आपको 4 डिजिट लॉगिन पिन डाल के लॉगिन कर लेना है
4. जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें कई ऑप्शन होगे जैसे Train, Flight ✈️, Hotel,Bus आपको train बुक करनी ही है तो आप train में क्लिक करें और आगे बढ़े
5. अब आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे book ticket , my booking , pnr enquiry, last transaction,
Cancel ticket, refund history etc. आपको book ticket में क्लिक करना है
6. अब आपको एक पेज खुलेगा जिसमें आपको भरना होगा कि आप किस जगह से कहा जा रहे और साथ में date भी भरना है भरने के बाद search train में क्लिक करना है
7. अब आपके पास बहुत सारी ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी आपको जो बुक करनी हो उसमें क्लिक करके आगे बढ़े
8. अब आपसे passanger डीटेल मांगेगा आप add new में क्लिक करके passanger डीटेल भर दे
9. Passanger details भरने के बाद add passanger में क्लिक करें
10. अब आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें आपको review journey करना पड़ेगा इसमें आपको auto upgrade में क्लिक करना है और जिस माध्यम से पेमेंट करनी है उसमें क्लिक करना है
11.अब आप proceed to pay में क्लिक करे और आप जिससे पेमेंट करना चाहते हैं उससे पेमेंट कर दे
12. जैसे ही आपका पेमेंट successfull हो जाएगा वैसे ही आपके पास message आ जाएगा कि आपकी टिकट बुक हो गई है और आप my booking में जाके अपनी टिकट डाउनलोड कर ले
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तो हमने आपको पूरी डिटेल में स्टेप by स्टेप बताया है कि IRCTC App से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें । अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?