IRCTC App से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें : 2024 नए नियम

TRAIN TICKET CANCELLATION:आजकल daily लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते है ।लेकिन जब टिकट लेने की बात आती है तो थोड़ा लाइन में लगने का कष्ट उठाना पड़ता है । और अगर कैंसिल करना हो तो फिर से लाइन में लगना पड़ता है। यात्रियों को टिकट करने में लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए रेलवे ने अपना एक Irctc rail connect app लॉन्च किया है जिससे आप आसानी से अपनी टिकट बुक और कैंसिल कर सकते है।दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि IRCTC App से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें 

जानिए स्टेप by स्टेप IRCTC App से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें

दोस्तों रेलवे का ये irctc app टिकट बुक करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप हैं जो एक यूजर फ्रेंडली ऐप है इसमें आप बहुत ही आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक से आप सीख सकते है कि irctc app से टिकट कैसे बुक करते है ।आईए जानते है Irctc app से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको रेलवे का Irctc rail connect app ओपेन करना है

Irctc app

2.अब आपको 4 डिजिट का पिन डाल के लॉगिन कर लेना है

Irctc 4 digit pin

इसे भी पढ़ें: irctc app से टिकट कैसे बुक करें

3. अब आपको नीचे की तरफ transaction का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें

Irctc transaction

4.अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको cancel ticket में क्लिक करना है

Irctc train ticket cancel

5.जैसे ही आप cancel ticket में क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी टिकट आ जाएगी

6. अब आपको अपनी टिकट में क्लिक करना है अब आपके सामने आपकी ticket details पूरी आ जाएगी

Irctc app ticket cancel kaise kare

7. अब आपको 3 डॉट में क्लिक करना जैसे ही आप उसमें क्लिक करेंगे आपके सामने कई ऑप्शन आयेगे जिसमें आपको cancel ticket में क्लिक करना है

Ticket cancel kaise kare

8. अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसमें आपने जितनी ticket बुक किया होगा सब आ जाएगी अब आपको जो टिकट कैंसिल करना हो उसमें क्लिक करके cancle ticket मे क्लिक करना है

Train details

9. जैसे ही आप cancel ticket में क्लिक करेंगे आपके पास message आ जाएगा कि आपकी टिकट कैंसिल हो गई है और आपको कितना रिफंड मिलेगा ।

Ticket refund MSG

Conclusion (IRCTC App से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें )

दोस्तो मैंने पूरी details में बताया है कि आप IRCTC App से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करें अगर फिर भी आपको कोई सवाल है तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताएं

 

No comments to show.

Leave a Reply