Linux क्या है? इसको कब और किसने बनाया ? Linux के मुख्य component

Introduction of Linux:दोस्तों आप सभी लोग जानते है कि आज का समय तकनीकी ज्ञान का है । बाजार में नए नए गैजेट्स या इलेक्ट्रोनिक डिवाइस आते रहते है ।इससे हमारी लाइफ स्टाइल काफी प्रभावित हुई है । लोग संचार और रोजगार के लिए गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे है । हम सभी जानते है कि नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की वजह से revolution का उदय हुआ है और हम कई नई नई चीजों से परिचित हुए हैं ।

ये जो गैजेट्स होते है मिनी कंप्यूटर की तरह होते हैं जिनमें कुछ विशेष प्रोग्राम यानी set of instructions डाले जाते है कि वह डिवाइस कैसे काम करेगा । इन प्रोग्राम को काम में लाने के लिए operating system का उपयोग किया जाता है। स्मार्टफोन, कार , home appliances, super computer या फिर डेटाबेस सर्वर सभी के operating system का उपयोग होता है।

इस डिजिटल दुनिया में बहुत सारे operating system उपलब्ध हैं जैसे android, IOS, windows इत्यादि। इन सभी के अलावा एक और operating system है जिसका ज्यादातर इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में किया जाता है जिसका नाम LINUX Operating system है। आइए इसके बारे में हम detail में जानते हैं।

Linux क्या है? What is Linux

दोस्तों विंडोज, iOS और Mac OS की तरह Linux भी एक operating system है। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक interface होता है। जिसमें यूजर computer के साथ आसानी से intract कर सकता है । Operating system सॉफ्टवेयर का एक संग्रह है जो कंप्यूटर हार्डवेयर resources को मैनेज करता है और कंप्यूटर के कार्यक्रमों के लिए सामान्य सेवाएं प्रदान करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना सॉफ्टवेयर काम नहीं कर सकते । Linux सबसे लोकप्रिय और मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो आपके डेस्कटॉप और लैपटॉप से जुड़े सभी कार्यों को मैनेज करता है । Linux एक फ्री और open source software है जिसका मतलब है एक डेवलपर इन्टरनेट में मुफ्त में Linux को अपने हिसाब से modify कर comercial तथा personal उपयोग में ले सकता है।

Linux को किसने और कब बनाया?

दोस्तों Linux Operating system को Linus Torvalds ने सन् 1991 में विकसित किया।इसको AT & T’s Laboratories द्वारा general public license के तहत जारी किया गया । जब Linus यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के स्टूडेंट थे तब वे Unix os का एक वर्जन Minix का उपयोग कर रहे थे। जब Linus और कुछ यूजर को लगा कि इसमें कुछ बदलाव करके इसे और बेहतर बनाया जा सकता है तब वे Minix के निर्माता Andrew Tanenbaum से Minix में modification का अनुरोध किया और उन्होंने Linus की बात नहीं मानी ।

यही वो समय था जब Linus ने खुद का operating system बनाने का निर्णय लिया ।Linus C programming language के स्टूडेंट थे तो उन्होंने C language में कोड लिखना शुरू किया । Linux OS में 95% C language और बाकी assembly language तथा अन्य language में लिखा । Linux को Unix की तरह बनाया गया था जिससे यह Unix से काफी मिलता जुलता था ।

Linux के components

Linux के मुख्य component है –

  1. Hardware
  2. 2.kernel
  3. Shell
  4. 4.system utility

1. Hardware: दोस्तों सबसे पहला component  hardware है जिसे RAM, CPU, Hard disc मिलकर hardware layer का निर्माण करते है ।

2. Kernel: दोस्तों kernel Linux का मुख्य भाग होता है।यह इस operating system की सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है ।यह इंटरनल हार्डवेयर के साथ सीधा intract करता है। Kernel system या application प्रोग्राम में हार्डवेयर के लोवर लेवल BTS को छिपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

3. Shell: यह उपयोगकर्ता और kernel के बीच का एक interface है । यह यूजर से kernel की कार्यों की complexity को छिपाता है । यह यूजर के कमांड को स्वीकार करता है और उस पर action भी लेता है।

4. System utility: यह यूजर को operrating system की तरह के function का उपयोग करने के लिए सेवाएं प्रदान करती है। व्यक्तिगत और विशेष कार्य system utility के द्वारा ही किया जा सकता है ।

Linux के features

  1. Linux एक open source operating system है। जिससे यह इंटरनेट में बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। जिससे कोई भी डेवलपर इसमें अपने हिसाब से बदलाव कर सकता है।
  1. Linux में portability मुख्य विशेषताओं में से एक है।
  2. Linux एक multi user और multi programming operating system है।
  3. इसमें multi tasking का फीचर्स उपलब्ध है।
  4. सुरक्षा किसी भी operating system का महत्वपूर्ण भाग होता है । यह अपने यूजर को unauthorised access से बचाने का भी काम करता है।

Linux का उपयोग:

  1. दुनिया भर में कई सरकारी कंपनी इसका उपयोग affordability , low cost licence , समय और धन के कारण कर रहे हैं।
  2. Google, Facebook और amajon जैसी कम्पनियां अपने सर्वर की सुरक्षा के लिए इसका उपयोग करते हैं।
  3. इसका इस्तेमाल छोटे डिवाइस जैसे PDA,mobile phone, smart watch, digital storage device और कैमरा आदि में भी किया जाता है।

निष्कर्ष:
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा Linux के बारे में दी गईं जानकारी अच्छी लगी होगी। अपने दोस्तों में इसे share करना न भूलें।

Leave a Reply