Mobile display कौन -2 सी होती है ? आपके मोबाइल के लिए कौन सी display सही रहेगी । जानिए इसके क्या benifit है ।

दोस्तों स्मार्टफोन का उपयोग आजकल कौन नहीं करता है। जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते है तो उसमें कई सारे फीचर्स देखते है । जैसे कि मोबाइल में RAM कितनी है, प्रोसेसर कौन सा है, कैमरा कैसा है और उसमें internal storage कितना है। लेकिन कई लोग स्मार्टफोन में ये नहीं देखते कि उसमें Mobile display कौन सी पड़ी है। आज हम इस आर्टिकल में ये जानेंगे कि
मोबाइल display कितने types की होती है और इसके क्या benifit हैं।

Types of Mobile display :

जो भी हम स्मार्टफोन use करते है उसमें display पड़ी होती है । वो display कई तरह की हो सकती है कुछ सस्ती होती है तो कुछ display महंगी होती है ।

1. IPS LCD Mobile display :

IPS LCD का पूरा नाम In-plane switching liquid crystal display है । इस तरह की display बहुत ही पॉपुलर है और ज्यादातर स्मार्टफोन में इसी mobile display का उपयोग किया जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि इस display में अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी और अच्छे colour मिलते है । जिसकी मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो को अच्छे quality में देख पाते है । इस तरह के display में angle view भी अच्छा मिलता है।

IPS LCD display के advantage और disadvantage:

  • इसकी picture quality best होती है।
  • ​इसमें अच्छा mobile display मिलता है।
  • ​Screen दबाने में रंग नहीं फैलता है।
  • ​यह battery कम खर्च करता है ।
  • ​यह display काफी महंगे होते है दूसरे display की तुलना में ।
  • ​यह display थोड़े मोटे होते हैं।
  • ​इसमें angle view काफी अच्छा रहता है ।

2 . TFT display

TFT display का पूरा नाम Thin film transistor है। यह बहुत ही नॉर्मल display है। पुराने जितने भी स्मार्टफोन होते थे उसमें TFT display का use किया जाता था। यह display दूसरे display की तुलना में बहुत ही सस्ते होते हैं। आजकल जितने भी सस्ते स्मार्ट फोन आते है उसमें TFT display का इस्तेमाल किया जाता है ।इस तरह के display में जो pixel होते हैं उसमें इलेक्ट्रोड का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी नहीं मिल पाती है।

TFT display के advantage और disadvantage

  • TFT display सस्ती होती है और इसकी quality ठीक रहती है ।
  • ​TFT display आसानी से टूट जाता है।
  • ​TFT display में अच्छे कलर नहीं मिलते हैं।
  • ​TFT display बैटरी बहुत खाता है।
  • ​TFT display का उपयोग low budget वाले स्मार्टफोन में किया जाता है।

3. Retina display

Retina display का उपयोग ज्यादातर iphone और ipad जैसे मोबाईल में किया जाता है। इससे निकलने वाली रोशनी हमारी आंखों को कम नुकसान पहुंचाती हैं। ज्यादातर आपने देखा होगा जो नॉर्मल display होती हैं उसमें कुछ चीजें देखने में हमारी आंखों में चुभती हैं लेकिन retina display में ऐसा नहीं है।

Retina display के advantage और disadvantage

  • इसमें आपको better pixel density मिल जाती है।
  • ​इसमें आपको अच्छा colour मिल जाता है।
  • ​यह display आंखों में कम चुभती है ।
  • ​यह display काफी महंगी होती है।

4. OLED display

OLED display का पूरा नाम Organic Light emitting diode है। इस तरह के डिस्प्ले में better angle view, colour और high brightness मिलता है। यह display बहुत ही कम power consume करता है जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।

OLED display के advantage और disadvantage

  • यह LCD display से better है।
  • ​इसका respons time better है।
  • ​यह low power consume करता है।
  • ​OLED display का manufacture costly होता है।

5.Amoled display और super amoled display

Amoled display का पूरा नाम Active Matrix Organic Light emitting diode  है । यह OLED display का advance वर्जन है। इस तरह के display की खासियत यह है कि इसके pixle एक दूसरे से जुड़े होते है । जिसकी वजह से आपकी rich colour , sharp image और better angle view मिलता है। Super amoled display को आप धूप में भी access कर सकते है।

Amoled और super amoled display के advantage और disadvantage

  • Low power consume
  • ​Thin Display , Rich colour and sharp image
  • ​Easily damage by water

निष्कर्ष:

हमने इस ऑर्टिकल में mobile में पड़ने वाले Mobile display के बारे में बताया है की मोबाइल में कौन कौन सी display का उपयोग किया जाता है और इसके क्या benifit है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें। हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।

Leave a Reply