NFC : दोस्तों आप सभी लोग जानते है कि आजकल NFC का कितना use हो रहा है तो ऐसे में आप सभी को जानना जरूरी है कि NFC क्या है? अगर आपको नहीं पता है इसके बारे में तो आप सभी को इस लेख में पता चल जाएगा कि NFC क्या है । NFC एक वायरलेस तकनीक है जो दो divece के बीच कम दूरी पर डेटा का transfer करने की अनुमति देती है। यह 13.56 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति पर काम करता है और 4 सेमी तक की दूरी पर डेटा ट्रांसफर कर सकता है।
Table of Contents
NFC क्या है?
दोस्तों NFC एक वायरलेस सर्विस है जिसका पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन ( Near field communication ) है। दोस्तों आप इसके नाम से ही सोच सकते हैं कि यह अपने आसपास कम्युनिकेशन फील्ड establish करता है। जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और receive भी कर सकते हैं।
NFC में बेसिकली electromagnetic wave का उपयोग किया जाता है।ऐसे में अगर आपको एक NFC डिवाइस से दूसरी NFC device में डाटा ट्रांसफर करना होगा तो आपको दोनों डिवाइस को एकदम पास लाना होगा तभी आप उसमें डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर receive कर सकते हैं।ऐसे में जो इसकी स्पीड होती है 106kbps – 424kbps तक होती है ।
NFC कैसे काम करता है?
दोस्तों आइए समझते है NFC कैसे काम करता है इसको हम एक example के रूप में समझते है । Suppose करो आपने एक मोबाइल लिया और उसमें NFC activate कर दिया , जैसे ही आप NFC एक्टिवेट कर देते हैं तो उसके चारों तरफ एक कम्युनिकेशन फील्ड establish हो जाता है। अब जैसे ही आप दूसरा एनएफसी डिवाइस उसके पास लायेगे उसमें touch करेंगे तो दोनों डिवाइस connect हो जाते हैं। इसके बाद आप दोनों डिवाइस में किसी भी तरह का डेटा ट्रांसफर कर सकते है चाहे वो photos हो ,videos हो या फिर document हो।
इसे भी पढ़ें:
किसी का भी whatsapp status कैसे डाउनलोड करें ? जादुई ट्रिक
आखिर क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप और EMV चिप , कैसे काम करता है, जान लो
NFC mode क्या होते है ? What is NFC mode
दोस्तो NFC में mode को तीन part में डिवाइड किया जाता है ।
- Peer to peer mode
- Read/write mode
- Card emulator mode
Peer to peer mode :
दोस्तों peer to peer mode में दोनों डिवाइस को active रहना पड़ता है। तभी वो एक device से दूसरी डिवाइस में डेटा ट्रांसफर कर सकता है या information भेज सकता है या फिर receive कर सकता है।
Read/write mode :
दोस्तो इसमें oneway data ट्रांसफर किया है।इसके लिए NFC tag का इस्तेमाल किया जाता है। एनएफसी टैग में कोई पावर नहीं होती है यह केवल एक्टिव डिवाइस से ही कनेक्ट होता है।
Card Emulator Mode:
दोस्तो Card Emulator Mode में NFC डिवाइस को एक debit card या फिर एक credit card की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
NFC Tag क्या है?
दोस्तो NFC tag जो होता है वो एक छोटा चिप होता है , जिसके अंदर एक micro चिप लगी होती है जिसकी मदद से ये कमांड और डेटा को स्टोर करके रखता है । अगर आप कोई कमांड देना चाहते है तो इसके लिए आपको एक app Trigger- task Launcher को इंस्टॉल करना पड़ेगा। इस ऐप की मदद से आप कोई भी कमांड इस चिप के अंदर डाल सकते है । जैसे ही आप इस टैग को किसी device के पास ले जायेंगे तो वो आपस में कनेक्ट हो जायेगे और आपने जो कमांड दिया होगा वो execute हो जाएगा और वहीं काम करेगा जो आपने NFC tag ke अंदर डाला होगा ।
NFC का use क्या है?
1. Data Transfer
दोस्तों NFC का उपयोग डेटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है इसके द्वारा आप कोई भी डेटा जैसे फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को आसानी से एक दूसरे में भेज सकते है।
2. Mobile Payment
NFC के द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं एप्पल पे , google pay और Samsung pay इसी का इस्तेमाल करते है ।
3. NFC business card
दोस्तो इसकी मदद से आप अपने कार्ड को अपने किसी क्लाइंट को दे देते है जिससे वो अपने device को connect करेगा इसके बाद आपकी सारी
information उसके पास चली जाएगी कि आपका नाम क्या है contact number क्या है।
4. NFC in Camera
दोस्तो इसका उपयोग कैमरा के लिए भी किया जाता है अगर आपको कैमरा से कोई भी फोटो या वीडियो लेना है तो आपको अपने फोन को उसके पास ले जाना है और आपको जो भी फोटो और वीडियो चाहिए इससे आप ट्रांसफर कर सकते है ।
निष्कर्ष:
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा कि NFC क्या है , कैसे काम करता है और इसके mode कौन कौन से है । NFC का उपयोग बहुत तरीके से किया जाता है । इसके कई उपयोग है और मैने सभी के बारे बता दिया है । अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे धन्यवाद।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?