Ghost software:दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि जब भी हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में window corrupt हो जाती है , तो ऐसे में हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नया window इंस्टॉल करते है और पुराने window को डिलीट कर देते हैं। नया विंडो इंस्टॉल करने के लिए एक proceedure होता है जिसे हमें फॉलो करना पड़ता है।
जब window इंस्टॉल हो जाती है तो उसमें बहुत सारी setting करनी पड़ती है । और जो भी हमे software की requirement होती है उसे download करना पड़ता है । ऐसे में हमें बहुत टाइम लग जाता है कभी-कभी तो पूरा computer या लैपटॉप को setup करने में चार से पांच घंटे भी लग जाते हैं । दोस्तो ये सारा proceedure बहुत समय लेता है । इसे कम करने के लिए हम Ghost software का उपयोग करते है। आइए जानते है Ghost software क्या है?
Table of Contents
Ghost software क्या है? What is Ghost software
Ghost software का पूरा नाम General hardware Oriented system transfer है । इसका काम जब किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में window corrupt हो जाती है तब उसमें कम समय में पुराना वाला backup लेना ही Ghost software का काम है । Ghost software की मदद से हम किसी बैकअप को cd drive के रूप में clone कर सकते है ।
इसे भी पढ़ें :
हैकिंग क्या है: हैकिंग से बचने के उपाय,पूरी जानकारी
कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर , जानिए सिर्फ 2 मिनट में
Ghost software काम कैसे करता है?
दोस्तो आप सभी ने अपने स्कूल और कॉलेज में बहुत सारे लैपटॉप या कंप्यूटर देखा होगा जिसमें बहुत सारे सॉफ्टवेयर पड़े होते हैं । वो सभी सॉफ्टवेयर सारे कंप्यूटर में पड़ा होता है । दोस्तो अगर ये सभी software सारे कंप्यूटर में डालने लग जायेगे तो बहुत टाइम लग जाएगा तब Ghost software काम आता है ।
Ghost software की मदद से एक pc का क्लोन बनाना होता है जो भी उसमें window इंस्टॉल है।अब आपको उसको एक सीडी ड्राइव में राइट करना है।और जैसे आप window इंस्टॉल करते है वैसे ही आपको सभी कंप्यूटर में जो आपने backup ले रखा होगा वो ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाते हैं। तो इस तरह से हमारा जो बहुत समय बर्बाद होता है उससे बच जाएंगे ।
Norton Ghost या Ghost imagine software
दोस्तो Ghost को Norton Ghost या Ghost imagine software के नाम से भी जाना जाता है । जिसे सिमेंटेक software कंपनी ने बनाया था । जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का clone या backup CD में बना सकते हैं। जिसे आप दूसरे laptop और कंप्यूटर में use कर सकते हैं।दोस्तो यह software एक paid सॉफ्टवेयर है लेकिन यह आपको 30 days के लिए trial के लिए मिल जाता है ।
निष्कर्ष:
अगर आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का बैकअप लेके रखना है तो Ghost software आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है । इसकी मदद से जो काम के लिए आप 2 से 3 घंटे टाइम लगता था अब वहीं 5 से 10 मिनट में हो जाएगा । दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूले और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहें।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?