Nothing phone 3:दोस्तों आज फिर इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने आ गया है Nothing ब्रांड का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 .इस फोन में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप, Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 5500mAh बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलते हैं। खास बात है इसका Glyph Interface जो यूज़र्स को LED नोटिफिकेशन का नया अनुभव देता है। Nothing phone 3 की क्या है खासियत और इसके फीचर्स आज हम इस ब्लॉग में बताने वाले हैं।
Table of Contents
जानिए Nothing phone 3 में क्या क्या फीचर्स हैं ?
दोस्तों बाजार में लॉन्च हुआ nothing phone 3 एक अलग ही लुक है । Nothing phone 3 का सबसे बड़ा लुक इसका ग्लिफ matrix इंटरफेस है । यह फोन के पीछे LED light के जरिए नोटिफिकेशन दिखाता है । इसमें यूजर अपने हिसाब से कॉल , मैसेज, ऐप के लिए अपना पैटर्न सेट कर सकते है । यह डिजाइन आपको सभी फोन से एक अलग लुक देता है ।
Nothing Phone 3 का Design और Build Quality

दोस्तों nothing phone 3 का डिजाइन एक अलग लुक देता है। जब आप इस फोन को पकड़ेंगे तो आपको प्रिमियम वाली फीलिंग आएगी । इस फोन का जो बैक साइड है वह ग्लास का है और इसका जो फ्रेम है वह मेटल का है। फोन हाथ में लेते ही प्रीमियम क्वालिटी और मजबूत ग्रिप का अनुभव होता है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।” इसकी कीमत भारत में 79,000 रूपये रहेगी ।
Display Features: AMOLED, Brightness और Screen Ratio

दोस्तों nothing phone 3 की डिस्प्ले में ज्यादा कुछ change नहीं हुआ है । इसमें flexible amoled 120hz display का उपयोग किया गया है जो nothing phone 2 की तरह है। इसकी screen to body ratio: 92.89% है । Pwm frequency: 2160 hz , HDR10+ 10-bit , peak brightness: 4500 nits हैं।
Nothing phone 3 का साइड view
दोस्तों nothing phone 3 में साइड कवर मेटल का है। इसके right hand side एसेंशियल 🗝️ key power button मिल जाती है और left hand side में valume up and down button मिल जाती है। नीचे की तरफ टाइप C charging की shocket है। लेकिन इसमें इस बार पीछे एक red squre बटन है जो फंक्शन करती है। जब आप कोई वीडियो बनाते हैं तो यह ब्लिंक करती है।
Nothing phone 3 camera

दोस्तों nothing phone 3 के कैमरा में इस बार कुछ तो change हुआ है जो कि हार्डवेयर लेवल में है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगे। जिसमें आपको 50 MP ( mini camera ) , 50 MP (periscope lens) और 50 MP ( ultra wide lense ) हैं। और front में भी 50 MP की सेल्फी कैमरा है।
Performance और Snapdragon 8s Gen 4 की ताकत
दोस्तों nothing phone 3 की अगर हम परफोर्मेंस की बात करे तो इसमें snapdragon 8s gen 4 ( 4nm ) का दिया गया है । लेकिन यही चीज हम दूसरे फोन में 40000 रुपए तक में मिल जाती हैं लेकिन यह आपको 80 हजार में रुपए में देखने को मिलेगा । जो कि यह बात कुछ हजम नहीं होती ।
Nothing phone 3 बैटरी और चार्जिंग
Nothing phone 3 में आपको बैटरी 5500 mah की मिल जाती है । इसमें यह 65 w की fast charging होगी और 15 w की wireless charging होगी।
कीमत और उपलब्ध वैरिएंट
- 16 Gb RAM
512 Gb storage - इसकी कीमत भारत में 79,000 रूपये रहेगी
निष्कर्ष (क्या Nothing Phone 3 खरीदना चाहिए? (Pros & Cons)
दोस्तों nothing phone 3 भारत में लॉन्च हो गया है । जो एक अलग लुक लेकर आया है । हमने इस आर्टिकल में आपको इसके सारे फिचर्स के बारे में बताया है। इसमें क्या क्या नए अपडेट आए हैं और यह किस तरह से nothing phone 2 से अलग है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाइट knowledgepapa.com में विजिट करते रहे आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ऐसी ही जानकारी मिलेगी ।
यह रिव्यू informational purpose के लिए है। कृपया खरीदारी से पहले official वेबसाइट या verified store से पुष्टि करें।”