आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ? दोस्तों आजकल सभी लोग अपने फोन को एक अलग लुक देना चाहते हैं जिससे उनका फोन सबसे अलग लगे । जिससे सब उनकी ओर आकर्षित हो तो दोस्तो आज हम आप को यही बताने वाले है कि notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ?
Table of Contents
जानिए स्टेप by स्टेप Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ?
दोस्तो अगर आप भी अपने नोटिफिकेशन बार में अपनी फोटो लगा के यूनिक दिखना चाहते है तो आप सही जगह है । आपको हम पूरी डिटेल में बताने वाले है कि Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ?
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको one shade application को play store से डाउनलोड करना होगा
Step 2. जैसे ही आप one shade application को डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे और खोलेंगे तो आपसे ये परमीशन मांगेगा आपको सभी को allow कर देना है
Step 3. अब आपके सामने one shade application का होमपेज खुलेगा जिसमें आपको colours में क्लिक करना है
Step 4. जैसे ही आप colours में क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक option आएगा जिसमें लिखा होगा costum background image इसमें click करके आगे बढ़े
Step 5 . अब आप जैसे ही image को upload करना चाहेंगे आपके सामने start free trial का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप image लगाना चाहते है तो पहले आपको पेमेंट करना होगा फिर image लग जाएगी
इसे भी पढ़ें : learner licence kaise download kare
One Shade application का उपयोग करना चाहिए या नहीं
दोस्तों जब भी आप इस ऐप को डाउनलोड करोगे आप से बहुत सारे ऐसे परमीशन को allow करने का ऑप्शन आएगा जिससे हमारी प्राइवेसी के ऊपर खतरा हो सकता है। इसीलिए आपको जितना हो सके ऐसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
Conclusion (Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ?)
दोस्तो हमने इसमें पूरी डिटेल में बताया है कि Notification bar में अपनी फोटो कैसे लगाए ? लेकिन दोस्तों यह एप्लिकेशन फ्री नहीं है यह एप्लिकेशन एक paid एप्लिकेशन है इसीलिए आपको इसमें पैसे खर्च करने पड़ेंगे । लेकिन दोस्तों मेरी मानो तो notification bar जैसा है वैसा ही रहने दे ज्यादा मोबाइल को unique दिखाने के चक्कर में अपनी privacy से खिलवाड़ न करें ।
अगर दोस्तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें।
Leave a Reply