OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”

OnePlus Nord 5: One Plus ने एक बार फिर अपने Nord सीरीज का एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार OnePlus ने अपने इस फोन में बहुत से अपग्रेड करके उसे बेहतरीन बनाया है । जैसे 144 Hz की gaming , सुंदर display , solid performance और 6800mAh की बैटरी जैसे फिचर्स दिए गए हैं। आईए हम इस आर्टिकल में हम आपको OnePlus Nord 5 का पूरा review देने वाले हैं।

OnePlus Nord 5 खूबसूरत Display

अगर हम OnePlus Nord 5 display की बात करे तो इसमें 6.83″ 1.5K amoled display दी गई है। जो 144HZ refresh rate के साथ मिलेगी। Nord 4 से इन्होंने OnePlus Nord 5 की display को बड़ा कर दिया है जिससे फोन थोड़ा लंबा और चौड़ा फील होता है । इसमें आपको चारों तरफ से सिमेट्रिक besels मिल जायेगे जिससे इसका लुक मस्त सा है । इसका screen to body ratio 93.6 % हैं। 1400 nits High brightness mode और 1800 nits में peak brightness mode दिया गया है। जो आपको indoor और outdoor में फोन को चलाने में एक अलग सा अनुभव देंगे।

OnePlus Nord 5 Camera Features

अगर हम OnePlus Nord 5 display की बात करे तो इसमें 6.83" 1.5K amoled display दी गई है। जो 144HZ refresh rate के साथ मिलेगी। Nord 4 से इन्होंने OnePlus Nord 5 की display को बड़ा कर दिया है जिससे फोन थोड़ा लंबा और चौड़ा फील होता है । इसमें आपको चारों तरफ से सिमेट्रिक besels मिल जायेगे जिससे इसका लुक मस्त सा है । इसका screen to body ratio 93.6 %  हैं। 1400 nits High brightness mode और 1800 nits में peak brightness mode दिया गया है। जो आपको indoor और outdoor में फोन को चलाने में एक अलग सा अनुभव देंगे।

इस बार OnePlus ने अपने कैमरे का लुक चेंज करके इसे vertical कर दिया है। OnePlus Nord 5 में back side में डुअल कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP का ultra wide कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 50 MP का कैमरा दिया गया है जिसमें सैमसंग का JN5 सेंसर दिया गया है जो एक अच्छा सेंसर माना जाता है। इसका बैक कैमरा एवरेज है लेकिन इसका सेल्फी कैमरा अच्छा है । Nord 4 से Nord 5 के कैमरा सेंसर में थोड़ा इम्प्रूव किया है । अगर आप इस फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते है चाहे वह रियर कैमरा हो या फ्रंट कैमरा इसमें आपको 4K 60fps का सपोर्ट है। जो एक बेहतरीन क्वॉलिटी है।

OnePlus nord 5 Performance and Gaming

अगर हम परफोर्मेंस की बात करे तो OnePlus Nord 5 में snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। यह एक 4nm वाला प्रोसेसर है। इसका Antutu score 1480558 है। यह एक अच्छा antutu score माना जाता है जो आपको टॉप फोन में मिलता है। इसका Gaming experience लाजवाब है। इसमें आप 144 fps में gaming कर सकते हैं। Gyro भी इसका अच्छे काम करता है और heating की ऐसी कोई समस्या देखने को नहीं मिली। इसका एक रीजन यह है कि इसमें 7300 nm ² चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है । जो काफी हद तक heat को absorb कर लेता है।

OnePlus Nord 5 Storage

OnePlus का यह फोन आपको 3 वेरिएंट्स में मिलने वाला है । पहला 8GB RAM +256GB ROM , दूसरा 12GB RAM + 256GB ROM और तीसरा 12GB + 512GB ROM के साथ मार्केट में मिलेगा।

OnePlus Nord 5 Battery Quality

इस बार OnePlus ने अपने कैमरे का लुक चेंज करके इसे vertical कर दिया है। OnePlus Nord 5 में back side में डुअल कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP का ultra wide कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 50 MP का कैमरा दिया गया है जिसमें सैमसंग का JN5 सेंसर दिया गया है जो एक अच्छा सेंसर माना जाता है। इसका बैक कैमरा एवरेज है लेकिन इसका सेल्फी कैमरा अच्छा है । Nord 4 से Nord 5 के कैमरा सेंसर में थोड़ा इम्प्रूव किया है । अगर आप इस फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते है चाहे वह रियर कैमरा हो या फ्रंट कैमरा इसमें आपको 4K 60fps का सपोर्ट है। जो एक बेहतरीन क्वॉलिटी है।

OnePlus ने इस बार अपने OnePlus Nord 5 में 6800mAh की बैटरी के साथ 80W सुपरफास्ट चार्जिंग दिया है । इसके साथ Nord 5 फोन 5W reverse चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके साथ इन्होंने इसकी thickness को भी कंट्रोल किया है । जिससे फोन को पकड़ने में अनकंफर्टेबल महसूस न हो।

OnePlus Nord 5 price in india

OnePlus Nord 5 आपको तीन variant में मिलने वाला है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार हैं।

  • ​8GB RAM + 256 GB ROM price 31,999 rs
  • ​12GB RAM + 256 GB ROM price 34,999 rs
  • ​12GB RAM + 512 GB ROM price 37,999 rs

OnePlus Nord 5 speaker Quality

OnePlus Nord 5 में स्टीरियो स्पीकर दिया है। स्पीकर क्वॉलिटी अच्छी है लाउड है और क्लियर भी है ।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी

OnePlus Nord 5 की Design

OnePlus Nord 5 कीdesign बहुत प्यारी है । इसको back side से देखने में बहुत सिंपल, क्लीन और क्लासिक लगता है । इसका back side glass का है ध्यान से देखने में ऐसा लगता हैं यह मार्बल का बना हुआ है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसका फ्रेम polycorbonate का बना हुआ है। जो थोड़ा सा सोचने वाली बात है क्योंकि nord 4 में यह मेटल का था । जब आप इस फोन को पकड़ोगे तो यह Nord 4 की तुलना में थोड़ा मोटा लगेगा। क्योंकि इस बार थिकनेस थोड़ी बढ़ा दी है।

OnePlus Nord 5 Overview

इस बार OnePlus ने OnePlus Nord 5 में Gorilla glass 7i का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके right hand side में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दी गई है। इसके ऊपर की साइड में noise कैंसिलेशन माइक्रोफोन, IR blaster और स्पीकर दिया है। इसके नीचे की साइड स्पीकर, माइक्रोफोन , सिम स्लॉट और टाइप C चार्जिंग पिन है। इसके लेफ्ट हैंड साइड में एक plus key दी गई है जिससे आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे- कैमरा, फ्लैश लाइट , रिकॉर्डिंग, ट्रांसलेट सभी को आप डायरेक्ट यह वाली key दबाकर कर सकते हैं।

OnePlus Nord 5 AI Features

OnePlus ने Nord 5 में AI Features भी दिए हैं। जैसे Circle to Search, Object Eraser, AI summary और Google Gemini का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 5 Connectivity

OnePlus Nord 5 में connectivity को बेहतरीन बनाया गया है जिसमें यह सब चीजें दी गई हैं-

  • ​Bluetooth 5.4
  • ​Wifi 6
  • ​NFC Support
  • ​11 5G Band
  • ​USB 2.0

Conclusion ( OnePlus Nord 5 )

OnePlus ने अपने इस OnePlus Nord 5 को एक बेहतरीन डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसकी परफोर्मेंस मस्त है चाहे आप गेमिंग करो कोई दिक्कत नहीं आएगी । इसकी बैटरी जबरजस्त है और इसमें एक plus key को add किया है जो इसके पहले वाले फोन में नहीं थी।

दोस्तों कैसा लगा OnePlus Nord 5 का हमारा कंप्लीट रिव्यू । अगर आपने Nord 5 फोन खरीद लिया है तो अपना रिव्यू हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद
Written By – Shivam , contact info: algotest234@gmail.com

Leave a Reply