Oneplus Nord CE 5 : One Plus ने एक बार फिर अपने Nord CE सीरीज का एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने अपने CE सीरीज में बहुत से अपग्रेड करके उसे बेहतरीन बनाया है । OnePlus ने अपने इस फोन में बैटरी को बढ़ा के 7100 mAh कर दिया है । आईए हम इस आर्टिकल में हम आपको OnePlus Nord CE 5 का पूरा review देने वाले हैं।
Table of Contents
OnePlus Nord CE 5 की खूबसूरत Display
OnePlus Nord CE 5 display की बात करे तो इसमें 6.77 inch की Full HD+ amoled display दी गई है। जो 120HZ refresh rate के साथ मिलेगी। फ्रंट से देखने में डिस्प्ले सुन्दर सी लगती है। अगर आप youtube में video देखने जाओगे तो आपको HDR सपोर्ट मिल जाएगा । Screen to body ratio 94.10% हैं। 1300 nits High brightness mode और 1430 nits में peak brightness mode दिया गया है। जो आपको indoor और outdoor में फोन को चलाने में एक अलग सा अनुभव देंगे।
OnePlus Nord CE 5 Camera Quality

OnePlus Nord CE 5 का कैमरा Nord CE 4 की तरह ही है । इस फोन के back side में डुअल कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP का ultra wide कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16MP sony – IMX480 का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा हमें थोड़ा एवरेज लगा । इसमें थोड़ा ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत है। फोटो खींचने के बाद ऐसा लगता है जैसे AI से enhance किया गया हो।
OnePlus Nord CE 5 Performance and Gaming
अगर हम परफोर्मेंस की बात करे तो OnePlus Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 8350 दिया गया है। यह एक 4nm वाला प्रोसेसर है। इसका Antutu score 1421572 है। यह एक अच्छा antutu score इसका Gaming experience लाजवाब है। इसमें आप 90 fps में gaming कर सकते हैं। Gyro भी इसका अच्छे काम करता है । हां अगर आप 90 fps में gaming करते है तो मोबाइल थोड़ा सा heat होने लगता है।
OnePlus Nord 5 Storage
OnePlus का यह फोन आपको 3 वेरिएंट्स में मिलने वाला है । पहला 8GB RAM + 128GB ROM , दूसरा 12GB RAM + 256GB ROM और तीसरा 8GB + 256GB ROM के साथ मार्केट में मिलेगा। अगर आप 128GB वाला वेरिएंट लेने जा रहे है तो इसे मत खरीदना क्योंकि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दे रखा है।
यह भी पढ़ें: प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
OnePlus Nord CE 5 Battery Quality
OnePlus ने इस बार अपने OnePlus Nord CE 5 में 7100mAh की बिग बैटरी के साथ 80W सुपरफास्ट चार्जिंग दिया है । लेकिन इस बार इन्होंने बैटरी तो बढ़ा दी हैं लेकिन चार्जिंग स्पीड को 100W से कम करके सीधा 80W कर दिया है।
OnePlus Nord CE 5 की Design
OnePlus Nord CE 5 की design बहुत प्यारी है । इसका बैक साइड का कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल दिया गया है । अगर इसकी लंबाई थोड़ी छोटी होती तो यह फोन बिल्कुल आईफोन 16 की तरह लगता । जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसका बैक साइड और फ्रेम दोनों polycorbonate का बना हुआ है। इसमें matte फिनिश दिया हुआ है जिससे इसमें फिंगरप्रिंट के निशान नहीं पड़ेंगे । इस फोन की थिकनेस 8.2 mm है और इसका weight 200 ग्राम है।
OnePlus Nord CE 5 Physical Overview
इस मोबाइल में स्क्रीन प्रोटेक्शन कौन सी है यह नहीं बताया गया है। इसके right hand side में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दी गई है। इसके ऊपर की साइड में noise cancelling microphone दिया है। इसके नीचे की साइड स्पीकर, माइक्रोफोन , सिम स्लॉट और टाइप C चार्जिंग पिन है। इसके लेफ्ट हैंड साइड में कुछ नहीं दिया है पूरा प्लेन है एकदम।
OnePlus Nord CE 5 speaker Quality
OnePlus ने इस थोड़ी कंजूसी की है इन्होंने स्टीरियो स्पीकर नहीं दिया है। OnePlus Nord CE 5 का स्पीकर लाउड और क्लियर दोनों है । लेकिन इस फोन में आपको सिंगल स्पीकर मिलेगा ।
OnePlus Nord 5 AI Features
OnePlus Nord CE में AI Features भी दिए हैं। जैसे
- AI pixlate
- AI Eraser
- AI Editor
- Google Gemini
OnePlus Nord CE 5 Connectivity
OnePlus Nord 5 में connectivity को बेहतरीन बनाया गया है जिसमें यह सब चीजें दी गई हैं-
- Bluetooth 5.4
- Wifi 6
- Dual Band WiFi
- NFC Support
- 10 5G Band
- USB 2.0
निष्कर्ष ( Conclusion )
OnePlus ने अपने इस OnePlus Nord CE 5 को एक दमदार बैटरी 7100mAh साथ पेश किया है। इस फोन की डिस्प्ले इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसकी परफोर्मेंस मस्त है । लेकिन अगर आप इसमें गेमिंग करते है तो थोड़ा सा heat होता है । इस फोन की कैमरा क्वॉलिटी थोड़ा एवरेज है।
दोस्तों कैसा लगा OnePlus Nord CE 5 का हमारा कंप्लीट रिव्यू । अगर आपने Nord CE 5 फोन खरीद लिया है तो अपना रिव्यू हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद
By – Knowledgepapa
- दमदार 7100mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 5 हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज , सिर्फ 24,999 रुपए में
- OnePlus Nord 5 हुआ लॉन्च : 6800 mAh बैटरी, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ, कीमत ₹31,999 से शुरू”
- सस्ते बजट में Tecno Pova 7 5g Pro हुआ लॉन्च, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी भी
- प्रीमियम लुक के साथ Tecno Pova 7 5G भारत में हुआ लॉन्च–14,999 रुपये में,8GB RAM, 256 GB Storage और 6000mAh बैटरी
- OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी