OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी

Oppo ने भारत में फिर से एक और शानदार डिवाइस OPPO Reno 14 Pro 5G Launch कर दिया है। इस फोन में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलने वाले है जिसका आपको इंतजार था। इस आर्टिकल में हम आपको OPPO Reno 14 Pro 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और स्टोरेज जैसी सभी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

OPPO Reno 14 Pro 5G के धमाकेदार फीचर्स की पूरी लिस्ट

Display 17.35 cm/ 6.83 inch FHD+ OLED display , 120HZ refresh rate
Camea 50 MP selfie camera, 50 MP main camera, 50 MP Telephoto camera, 50 MP ultra wide camera
Battery6200 mAh , 80 w super fast charging and 50 w wireless
Colourpearl white/Titanium grey
Weather proof IP68 & IP69 water and dust resistance
Storage 12 GB RAM, 256 GB /512 GB Storage
Price256 GB – 49,999 rs
512 GB – 54,999 rs
Weight201 g

OPPO Reno 14 Pro 5G Display features

OPPO Reno 14 Pro 5g phoen में आपको 6.83 inch का कर्व्ड OLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलने वाला है । इसका screen to body ratio 93.6 % है। इसका bezels डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है।

OPPO Reno 14 Pro 5G प्रोसेसर

Oppo Reno 14 pro 5G फोन में MediaTek 8450 का शक्तिशाली Dimensity चिपसेट दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस एप्लिकेशन को स्मूदली हैंडल करता है। इसका 1,660,000+ AnTuTu Score है।

Read also: Nothing Phone 3: लॉन्च, फीचर्स, कीमत और डिज़ाइन की पूरी जानकारी”

OPPO Reno 14 Pro 5G कैमरा फीचर्स

Oppo के इस phone में आपको 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है । इसके rear कैमरा में 50 MP का Main कैमरा , 50 MP का ultra wide lense और 50 MP का telephoto कैमरा है। इसमें आप 120x तक का zoom करके 4k में video बना सकते है ।

OPPO Reno 14 Pro 5G बैटरी चार्जिंग

Oppo Reno 14 pro 5G फोन में 6200 mAh की बैटरी दी गई है। जो 80W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 50w वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है । इसको 1% से 100% तक चार्ज करने में 47 मिनट लगेगे।

Oppo reno 5G फोन की स्टोरेज क्षमता

यह फोन मार्केट में 12GB की RAM के साथ 256 GB/512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाले हैं। जिसके दो कलर pearl white और titanium grey है।

OPPO Reno 14 Pro 5G 5G सपोर्ट

Oppo के इस फोन में Android 15 पर आधारित ColorOS का नवीनतम वर्जन। इसके अलावा इसमें 5G सपोर्ट, Smart blutooth दिया गया है। इसके अलावा इसमें BeaconLink 2.0 दिया गया है जिसके द्वारा image,text , voice message को बिना wifi और mobile network के द्वारा शेयर कर सकते है । O+ connect की सुविधा दी गई है जिससे आप apple फोन में आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

OPPO Reno 14 Pro 5G कीमत भारत में

भारत में OPPO Reno 14 Pro 5G की कीमत 256GB की 49,999 रुपए और 512 GB की 54,999 रुपए है ।

निष्कर्ष ( Conclusion )

OPPO Reno 14 Pro 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो हर प्रकार के यूज़र को टारगेट करता है – चाहे वो फोटोग्राफी लवर हो या gaming के । इस फोन में वह सब है जो होना चाहिए। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियाँ OPPO की आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित हैं। सही और अपडेटेड जानकारी के लिए कृपया OPPO की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विज़िट करें।

Leave a Reply