दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि वायरस के कई types होते है और hacking attack के कई सारे types होते हैं । इन्हीं में से एक वायरस अटैक बहुत popular है जिसका नाम है Ransomware virus attack । यह वायरस बहुत ही खतरनाक है, इसलिए इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ।
Table of Contents
Ransomware virus क्या है?
Ransomware वायरस एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है। अगर यह software आपके computer या लैपटॉप में install हो जाता है तो hacker के पास आपके कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल हो जाता है । अगर हैकर आपके कंप्यूटर में ये software डाल देता है तो वो आपके पूरे डेटा को एन्क्रिप्टेड या lock कर देता है। इसके बाद हैकर का आपके कंप्यूटर में पूरा कंट्रोल होता है उसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
इस तरह हैकर पूरा कंट्रोल करने के बाद आपसे पैसे मांगेगा आपको ब्लैकमेल करेगा । अगर आप उसकी बात नहीं मानेंगे तो वो आपके डेटा को डिलीट या फिर ऑनलाइन कही भी डाल सकता है। और आपके डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है। आप समझ गए होगे कि Ransomware virus आखिर में क्या है।
Ransomware virus कैसे काम करता है? How Ransomware virus works
Ransomware virus आपके मोबाइल email के द्वारा या किसी unknown लिंक में क्लिक करने से भी आ सकता है । इसमें हैकर सबसे पहले आपको एक spam link भेजेगा जिसमें कुछ लिखा रहेगा या फिर कोई फाइल होगी । अगर अब आप इस फाइल को डाउनलोड कर लेते है और open कर लेगे तो यह software आपके computer या mobile में run करने लगेगा। इसके बाद हैकर ने जो वायरस /कमांड दिया होगा वो install हो जाएगा ।
इसके बाद हैकर आपके आपके कंप्यूटर का access अपने पास ले लेता और आपकी सारी फाइल को Encrypt कर देता है । अब आपका फोन या कंप्यूटर पूरी तरह से हैकर के कंट्रोल में है । तो इस तरह ransomware virus अपना काम करता हुआ आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में आ सकता है ।
इसे भी पढ़ें:
पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और हार्ड डिस्क खराब होने के 5 मुख्य कारण, इससे कैसे बचे
Encryption क्या होता है , कैसे करें अपने मोबाइल और SD कार्ड को Encrypt
Ransomware virus से बचने के उपाय
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ransomware virus आने से रोकना है या फिर इससे बचना है तो आपको ये उपाय फॉलो करने होगे ।
1.Backup your system data
इससे बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने system का backup बना के रखना है , जरूरी नहीं है कि यह backup आपके उसी system में हो । यह बैकअप आप दूसरे device में भी रख सकते हैं। ऐसा इसलिए कि अगर आपका डेटा कभी हैकर हैक करके delete कर देता है तो आप उस डेटा को वापिस से रिस्टोर कर सके।
2.Don’t install unknown app
दूसरा तरीका यह है कि आपको कोई भी unknown app को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टॉल नहीं करना है । अगर आपके पास कोई भी unknown लिंक भेजता है तो उसमें क्लिक करने से बचे ।
3 . Don’t download unknown file on email
अगर आपको किसी unknown email से आपके पास email आती है और उसके साथ कोई फाइल attach हो तो उसको बिल्कुल भी download न करें। ऐसे में आपके कंप्यूटर या मोबाइल में ransomware virus आ सकता है।
4.Turn on firewall
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में firewall on है तो आपके कंप्यूटर में हैकर direct वायरस नहीं भेज सकता ।इसके लिए उसको आपके firewall System से होकर गुजरना पड़ेगा । वायरस से बचने लिए आपको एक अच्छा सा paid antivirus का उपयोग करना चाहिए।
तो इस तरीके से आप Ransomware virus से अपने कंप्यूटर या मोबाइल को बचा सकते हैं।
निष्कर्ष:
हमारे कंप्यूटर में या फिर मोबाइल में हमारा बहुत सारा important data रहता है। हम नहीं चाहते कि वो किसी और के हाथ लगे । इसीलिए हमें ऐसे वायरस से बच के रहना चाहिए और बचने के लिए बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share जरूर करें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।
- ट्रेन के इंजन में लगा पेंटोग्राफ (विद्युतग्राही) घिसता क्यों नहीं है ? जानिए क्या है इसका कारण
- 7 Incredible Interesting Facts About Railway You Must Know in hindi
- मालगाड़ी के डिब्बे कितने प्रकार के होते है ? अलग-2 डिब्बों का काम क्या होता है ?
- पवन चक्की (Wind turbine) से बिजली कैसे बनती है ? इसके मुख्य पार्ट कौन-कौन हैं?
- Airbag explained: एयरबैग क्या है और यह कैसे काम करते हैं?