Tecno ने Tecno Pova 7 Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Tecno कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत Tecno Pova 7 5g और Tecno Pova 7 5g Pro दो दमदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। इन स्मार्टफोनों में आपको पावरफुल बैटरी, शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा और गेमिंग के लिए हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम केवल Tecno pova 7 5g का पूरा रिव्यू करेंगे। इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सब कुछ जानेंगे।
Table of Contents
Tecno Pova 7 5g के मुख्य फीचर्स (specifications )
Battery | 6000mAh battery 45 W fast charging |
Camera | 50MP + AI rear camera & 13 MP front camera |
Display | 6.78 inch Full HD+ display |
Processor | Dimensity 7300 ultimate octa core processor |
Colour | Osis green, Geek black, Magic silver |
Storage | 8 GB Ram+ 128 GB ROM, 8GB RAM+ 256 GB ROM |
Price in india | 128 GB Storage 14,999 rs 256 GB Storage 15,999 rs |
Tecno Pova 7 5g Camera Features

Tecno के इस फोन में आपको 13 MP का फ्रंट (सेल्फी ) कैमरा मिलेगा । इसमें आपको 50 MP + AI rear camera मिल जाएगा। इसमें rear camera को एक trangle आकार में दिया है जो इसको एक बेहतरीन लुक देते हैं।
Tecno Pova 5g Battery and charging
Tecno के इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी । जो कि एक बेहतरीन क्वॉलिटी है।
TECNO Pova 7 5G डिस्प्ले
TECNO Pova 7 5G की एक सबसे खूबसूरत चीज इसकी डिस्प्ले भी है। इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस कीमत के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट मिल रहा है।
Read also: OPPO Reno 14 Pro 5G Launch– जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी
Tecno Pavo 7 5g Design and Build Quality
Techno के इस फोन का डिजाइन डेल्टा इंटरफेस में है । इसमें प्रीमियम फ्रेम इस्तेमाल किया गया है। कैमरा मॉड्यूल बेलनाकार है, जिसमें मेन कैमरा सेंसर, उसके नीचे सेकंडरी कैमरा और सबसे नीचे एलईडी फ्लैश की फिटिंग है। फोन का पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायीं ओर हैं।
Tecno Pova 7 5G की performance
TECNO Pova 7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट लगाया गया है। उसके 8 जीबी रैम जोड़ी गई है। यह 4nm प्रोसेस पर बना चिपसेट है, जिसे लेकर दावा है कि मल्टीटास्किंग बहुत तेज होती है यानी आप एक साथ कई ऐप्स रन कर पाएंगे। अगर आप बहुत ज्यादा गेम खेलते है तो यह फोन आपके लिए नहीं है।
Tecno Pova 7 5g Price in India
Tecno ने Tecno Pova 7 5g स्मार्टफोन की कीमत मिड-रेंज सेगमेंट में रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे खरीद सकें । बाजार में 8 GB+128 GB Storage वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए है और 8 GB + 256 GB Storage वाले फोन की कीमत 15,999 रुपए है। यह फोन आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मिल जाएंगे।
Tecno Pova 7 5g Other features
- Tecno के इस फोन में spills , splashes और dust से बचने किए IP 64 rated कोट दिया है।
- इसमें IR remote दिया गया है जिससे आप अपनी tv और AC को कंट्रोल कर सकते है ।
- इसमें NFC का फीचर दिया गया है।
- Faster blutooth 5.4 दिया गया है।
निष्कर्ष (Conclusion)
Tecno Pova 7 5g उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प हैं जो कम बजट में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं। चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों या एक भरोसेमंद बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हों – यह सीरीज़ आपकी सभी जरूरतों को पूरा करती है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आपने यह फोन खरीद लिया है तो Tecno Pova 7 5g का review हमें comment करके जरूर बताएं।