Case study: हाल ही में TRAI ( Telicom Regulatory authority of India) ने टेलीकॉम कंपनियों (airtel Jio और VI) को आदेश दिया है कि वह यूजर्स के लिए सस्ते और केवल वाइस कॉल का रिचार्ज लेकर आए। पहले तो इन टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सुझाव रखे कि अगर वह केवल वाइस कॉल का प्लान लेकर आयेगे तो सरकार का डिजिटल इंडिया का सपना अधूरा रह जाएगा लेकिन TRAI के सख्त आदेश पर सभी कंपनियों ने अपने अपने प्लान लॉन्च कर दिये है ।
Table of Contents
कैसे ग्राहकों को दिया गया धोखा
TRAI के आदेश पर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने अपने प्लान लॉन्च कर दिए है , लेकिन कई लोगों को यह सस्ते प्लान लग रहे है लेकिन इसमें कुछ सस्ता नहीं हुआ है । इसमें केवल ग्राहकों का ही धोखा हुआ है । पहली बात यह कि जो प्लान लॉन्च हुए है वह केवल 84 दिन , 270 दिन और 365 दिन वाले ही है । आइए इसमें डिटेल से जानते है ।
Airtel jio और VI का नया प्लान और कैसे हमें बेवकूफ बनाया

Airtel का नया प्लान अभी जो लॉन्च किया है उसमें 499 रुपये में कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS दे रही है । जबकि दूसरे प्लान में 1959 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलेगे।
कैसे दिया धोखा: जबकि Airtel के पुराने प्लान के अनुसार ग्राहक को 489 रुपए में 6 GB data और unlimited calls मिलते थे लेकिन यह प्लान अभी महंगे कर दिया है और साथ ही data भी नहीं दे रही । जबकि TRAI का कहना है कि वह सस्ते वाइस प्लान ले के आ रही है।
Jio का नए प्लान के मुताबिक कंपनी का पहला प्लान 458 रुपये का है इसमें आपको 84 दिनों की सर्विस मिलेगी, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स और SMS मिलेंगे वहीं दूसरा प्लान 1958 रुपये का है. इसमें आपको एक साल यानी 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलेंगे. दोनों ही प्लान्स में आपको डेटा नहीं मिलेगा.
Jio ने कैसे दिया धोखा: jio का जो पुराना प्लान 479 रुपए का था इसमें आपको 6 GB data, 1000 SMS और unlimited calls वो भी 84 दिन के लिए मिलता था लेकिन अभी आपको केवल 458 रूपए में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड वाइस कॉल मिलेगा। आपको क्या फायदा हुआ।
VI के नए प्लान के मुताबिक Vi ने सिर्फ एक प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 1460 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।यानी आपको इसमें लगभग 9 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान आप अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS कर सकते हैं।
Conclusion: दोस्तों आपको क्या लगता है कि ये जो टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान ले के आई है वह वाकई में सस्ते है या हमें बेवकूफ बनाया गया है । आप सभी अपनी राय हमें comment करके जरूर बताएं।