WhatsApp के delete message कैसे पढ़े ? 2024 Best trick

WhatsApp delete message : दोस्तो आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है कि Whatsapp के delete message कैसे पढ़े ? आजकल ऐसा कोई आदमी नहीं होगा जिसके पास android phone नहीं हो । सभी लोग android phone use करते है अगर आपके पास android phone है तो whatsapp भी जरूर होगा ।

दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि किसी ने आपके पास message भेज तो दिया है लेकिन कुछ देर बाद वो मैसेज को delete कर देते है और आपके व्हाट्सएप में this message was deleted  दिखाई देने लगता है अब आपके कोई ऑप्शन नहीं होता पढ़ने का । लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप delete हुए message को पढ़ पाएंगे

 WhatsApp के डिलीट Message पढ़ने के कुछ अलग तरीके

पहला तरीका: जब भी कोई आपको message भेजता है और इसे तुरंत हटा देता है, तो आपको तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है।  “This message was deleted” दिखाई देने से पहले ही message को पढ़ने की कोशिश करें। कभी-कभी, आप message पढ़ भी लेते हैं फिर message delete हो जाता है।

दूसरा तरीका : WhatsApp वेब का उपयोग करें: यदि आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp वेब का उपयोग करते हैं, तो आपके पास delete हुए message को पढ़ने का एक और मौका है। WhatsApp web अक्सर message को सिंक्रोनाइज़ करने में थोड़ा समय लेता है, इसलिए delete किए गए मैसेज कुछ समय के लिए दिखाई दे सकते हैं। हालाँकि, यह तरीका हमेशा काम नहीं करता है क्योंकि WhatsApp वेब message को कभी कभी तुरंत सिंक्रोनाइज़ कर देता है ।

तीसरा तरीका : दोस्तो whatsapp के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आप किसी whatsapp message recovery  application का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह थोड़ा आपके लिए रिस्की हो सकता है क्योंकि यह व्हाट्सएप का कंट्रोल की परमीशन लेकर रखता है इससे aapka data चोरी होने का डर रहता है ।

इसे भी पढ़ें

Youtube के songs बैकग्रांउड में कैसे सुने? 100 % बिल्कुल फ्री

Google pay से LIC किस्त कैसे जमा करे ? जानिए सिर्फ 2 मिनट में

जानिए WhatsApp के delete message कैसे पढ़े ? बिना किसी app डाउनलोड किए

दोस्तों जब भी हमें मोबाइल में कुछ extra चीजें प्राप्त करना होता है तो किसी न किसी ऐप की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अभी हम जो बताने वाले है इसमें आपको app डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। तो आइए जानते है स्टेप by स्टेप ki कैसे WhatsApp ke delete message कैसे पढ़े ?

Step 1 .सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेंटिंग में जाना होगा

Step 2. अब आपको notification का ऑप्शन ढूंढना होगा उसमें क्लिक करें

Step 3. जैसे ही आप notification में क्लिक करेंगे आपके सामने कई ऑप्शन आयेगे जिसमें आपको notification history में क्लिक करना है

Step 4. अब आपके सामने use notification history का ऑप्शन मिलेगा अब आपको उसको on कर देना है।

Step 5. अब अगर आपको कोई भी whatsapp message करके delete भी कर देता है तो आप notification history में जाके पढ़ सकते हैं कि क्या message आया था

आप सभी लोग इस तरीके से बिना किसी third app को डाउनलोड किए अपने मोबाइल में आए हुए delete message को पढ़ सकते है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले

Conclusion (WhatsApp के delete message कैसे पढ़े ? )

तो दोस्तों आज हमने जाना कि WhatsApp के delete message कैसे पढ़े ? हमारे द्वारा बताया गया idea 💡 अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे। क्योंकि हम आपको ऐसी रोचक trick daily Post करते रहते है ।
धन्यवाद

Read more: WhatsApp के delete message कैसे पढ़े ? 2024 Best trick

Leave a Reply