zip file और rar file : क्या होती हैं? इसको कैसे creat और open करें ? पूरी जानकारी

दोस्तों आप सभी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो कभी न कभी आपने zip file और rar file को जरूर डाउनलोड किया होगा । आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि zip file और rar file क्या होती हैं, इनको कैसे create और open कर सकते हैं।

zip file और rar file क्या होती है?

दोस्तों zip और rar एक पॉपुलर file format है। जब भी आप इंटरनेट से कोई भी फाइल डाउनलोड करते है तो वो zip file या rar file फॉर्मेट मे ही होती है । दोस्तों zip और rar एक ऐसा फाइल फार्मेट है जिसके अंदर कई सारे फाइल या डॉक्यूमेंट को add करके एक single file में convert कर सकते हैं। तो इस तरह की फाइल को हम zip file या rar file कहते हैं। इस file system का advantage यह है कि जब भी आप इसको convert करते है तो इसका फाइल size compress हो जाता है। और इसको आप आसानी से किसी को भी भेज सकते है ।

zip और rar file कैसे पहचाने

अगर आपके पास कोई फाइल है तो आप इसे कैसे पहचानेंगे की ये कौन सी फाइल है । अगर किसी file के last में .zip है तो वो zip file है। और अगर किसी file के last में .rar है तो वह rar file है। तो इस तरीके से आप इसकी पहचान कर सकते है ।

जब भी हम कोई फाइल internet से download करते है तो वह zip या rar file में होती है ।ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जब इस फाइल को डाउनलोड करते है तो यह इंटरनेट से काफी फास्ट डाउनलोड होता है और यह फाइल काफी secure होती है। यह आपकी फाइल को currupt होने से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें :

किसी का भी whatsapp status कैसे डाउनलोड करें ? जादुई ट्रिक

कैसे चुने सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर , जानिए सिर्फ 2 मिनट में

Zip file और rar file को कैसे create/open करें

दोस्तों zip file और rar file को create या फिर open करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में एक sofware download करना होगा जिसका नाम Winrar x64 है । इसको आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में install कर लेना है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस फाइल को select कर लेना है । फिर आपको send to>> में क्लिक करके compressed zipped folder 📁 में click करके आप इसको zip file में क्लिक कर सकते है ।
  • अगर आप rar file में convert करना चाहते है तो आप फाइल select करके add to archive>> में क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने rar और zip का option मिलेगा आपको जिसमें convert करना है उसमें क्लिक करें । अगर rar में क्लिक करेंगे तो rar file में convert हो जाएंगे।
  • अगर आपको rar file या zip file को open करना है तो आपको extract में क्लिक करके इसको open कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

zip file और rar file क्या होती हैं और इसको कैसे create कर सकते हैं। इसके बारे में हमने details में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में share करना न भूलें और हमारी वेबसाइट knowledgepapa में विजिट करते रहे।

Leave a Reply

Leave a Reply